राजस्थान का कुख्यात आरोपी अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 5 मार्च (अरुण शर्मा)। क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 प्रभारी जोगिंदर सिंह की टीम ने राजस्थान के कुख्यात आरोपी को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम देवीलाल है। आरोपी राजस्थान के उदयपुर जिले के गांव जैवाणा का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को अपनी सूत्रों से प्राप्त सूचना से थाना खेड़ी पुल एरिया से काबू किया है आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से एक देसी पिस्तौल बरामद की गई है। आरोपी से देसी पिस्तौल के संबंध में लाइसेंस पेश करने की बात कही गई तो आरोपी लाइसेंस पेश नहीं कर पाया। आरोपी के खिलाफ थाना खेड़ी पुल में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह राजस्थान में कुख्यात बदमाश है। जिस पर लूट, डकैती, अपहरण, एनडीपीएस, फिरौती, हत्या की कोशिश, रेप पोक्सो एक्ट, लड़ाई-झगड़े व पुलिस हिरासत से भागने के करीब 13 मुकदमे दर्ज रजिस्टर है। आरोपी राजस्थान के कई मुकदमे में फरार चल रहा था। जो आरोपी फरीदाबाद में फरारी काटने के लिये आया था। आरोपी के संबंध में राजस्थान पुलिस को सूचना दे दी गई है। आरोपी पर प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व में राजस्थान के फतेह नगर थाने में 8 तथा मावली, आकोला, नाथदारा, रेलमगरा, कहैलवा थानों में 1-1 मामला दर्ज है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |