बालाजी इंजीनियर कम्पनी में चोरी करने वाले गार्ड को किया गिरफ्तार।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 16 फरवरी (अरुण शर्मा)। क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 की टीम ने बालाजी इंजीनियर कम्पनी में चोरी करने वाले गार्ड को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी साहिल फरीदाबाद के नंगला एनक्लेव पार्ट 2 का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से सरूरपुर चौक के पास से थाना डबुआ के चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। आऱोपी से 50000 रूपए नगद और 305 लोहे की पाईप बरामद किए गए है। लोहे के सरिया आरोपी के घर के पास खाली जगह से बरामद हुए है। आरोपी ई.रिक्शा फैक्ट्री बालाजी इंजीनियर में पिछले 2-3 महीने से गार्ड की नौकरी करता है। आरोपी ने अपने साथी गार्ड के साथ मिलकर कम्पनी से सामान चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों ने फैक्ट्री में चोरी की वारदात को 12 फरवरी की रात को अंजाम दिया था। आरोपियों के खिलाफ फैक्ट्री मालिक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी। आरोपी से पूछताछ में सामने आया की आरोपी ने ज्यादा पैसे के लालच में आकर कंपनी से लोहे के पाइपों की चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था। पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |