पुलवामा शहीदों को दी श्रद्धांजलि।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 15 फरवरी (अरुण शर्मा)। नवदीप सेवा समिति ट्रस्ट एवं मंदिर सेवा शक्ति दल द्वारा नेहरू ग्राउण्ड स्थित समिति कार्यालय में पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर नवदीप सेवा समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष यशपाल शर्मा, मंदिर सेवा शक्ति दल के अध्यक्ष सुनील कुशवाहा, फरीदाबाद जिला टैक्स बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट संदीप सेठी, सीएमए चैप्टर फरीदाबाद के पूर्व चेयरमैन सचिन कथूरिया, एडवोकेट दीपक गेरा, हरेन्द्र ठक्कर, सतीश कटारिया सहित अन्य व्यापारियों, दुकानदारों ने पुलवामा शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और मोमबत्ती जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर नवदीप सेवा समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष यशपाल शर्मा, सुनील कुशवाहा, एडवोकेट संदीप सेठी ने पुलवामा हमले की चौथी बरसी पर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि भारत के वीर सैनिकों की वजह से ही आज देशवासी सकून की निंदा सोते है। चाहे 50 डिग्री गर्मी हो या माईनस 5 डिग्री सर्दी हो सैनिक सरहदों की रक्षा में दिन-रात जुटे रहे है। इसलिए हम सभी को सैनिकों का सम्मान करना चाहिए। इस मौके पर गरीब व जरूरतमंदों में भोजन भी वितरित किया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |