फरीदाबाद के बिजली पेंशनर्स की बैठक आयोजित की गई।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 12 फरवरी (अरुण शर्मा)। हरियाणा बिजली पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन जिला फरीदाबाद के तत्वाधान में फरीदाबाद के बिजली पेंशनर्स की बैठक जैन स्थानक सेक्टर-7 फरीदाबाद में आयोजित की गई। सभा की अध्यक्षता प्रधान देवी दयाल दिसोदिया व संचालन सचिव बी एस भंडारी द्वारा किया गया। जलसे में पेंशनर्स की पत्नी या पति को आधी पैशन के स्थान पर पेंशनर्स की पूरी पेंशन देने की मांग की गई। फिलहाल असली पेंशनर्स के देहांत के बाद फैमिली पेंशनर्स को आधी पैशन दी जा रही है। जबकि उसके जीवन यापन के तमाम खर्च ज्यों के त्यों बने रहते हैं। फैमिली पेंशनर्स एल टी सी की दुविधा से भी वंचित हैं। मीटिंग में मैडिकल भत्ता 3000 रूपए मासिक करने, सभी बीमारियों के इलाज की पूर्ण रूप से कैशलैस सुविधा देने, कम्युटेशन कटौती पीरियड की सीमा 15 साल से घटाकर 12 साल करने क्योंकि गुजरात सरकार इसको 13 साल कर चुकी है। 65, 70, 75 साल की उम्र होने पर पैशन में क्रमश: 5 प्रतिशत, 10 प्रतिशत, 15 प्रतिशत की बढोतरी करने, सन 2004 के बाद के कर्मचारियों के लिए पुरानी पैंशन की स्कीम जारी रखने, डेढ़ साल की रोकी गई मंहगाई राहत का भुगतान करने आदि की मांग भी जोरदार ढंग से की गई। सभा में एचएसईबी द्वारा फिक्स्ड पे पर भर्ती किए गए एई, जेई, प्लांट अटेंडेंट्स, टेक्नीशियन, चालक, अकाउंटेंट्स आदि के ट्रैनिंग पीरियड को 1 जनवरी 1986 से ड्यूटी ट्रीट करने व पद के वेतन का नेशनल लाभ देने की मांग भी उठाई गई। क्योंकि 1986 के वेतन नियमों के मुताबिक फिक्स्ड पे को भी मूल वेतन माना गया है। परंतु बिजली निगमों में फिक्स्ड पे को वेतन निर्धारण में मूल वेतन नहीं माना जा रहा है। जिससे पेंशनर्स व कर्मचारियों मे रोष व्याप्त हैं। बैठक में एस के माथुर, बीर सिंह, उमेश सेठी, बी एस भंडारी व देवी दयाल दिसोदिया ने अपने विचार रखे। जलसे में विजय पाल शर्मा, प्रताप बामल, सुभाष त्यागी, राजिंदर शर्मा, खूब सिंह धारीवाल, विजय सिंह भाटी, आर एल नागपाल, आई पी सिंगला, के सी मुंजाल, सुरेश सैनी, कुलदीप सिंह, सुभाष जेई, जगदीश प्रसाद सहित बड़ी तादाद में बिजली पेंशनर्स उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |