सोतई गांव में डंपिंग यार्ड को लेकर ग्रामीणों ने की महापंचायत।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 8 फरवरी (अरुण शर्मा)। सोतई गांव में डम्पिंग यार्ड को लेकर आस-पास के 20 से भी ज्यादा गांव के सैकड़ों लोगों ने महापंचायत की। जिसकी अध्यक्षता किरन सरपंच ने की व मंच संचालन चन्द्रसेन ने किया। पंचायत के संयोजक दिनेश व सुभाष सरपंच ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि नगर निगम हमारे गांव सोतई में डम्पिंग यार्ड बनाने जा रही जो की पूरे क्षेत्र के विकास को रोक देगा व सभी से अपील की इस को यहां से हटाने में हमारा साथ दे।
पूर्व विधायक आनन्द शर्मा के पुत्र हेमन्त शर्मा ने कहा कि सरकार हमारे स्वस्थ वातावरण में रहने के अधिकार को नहीं छीन सकती। उन्होंने सरकार से अपील करते हुए कहा कि सरकार ये डम्पिंग यार्ड जोकि पूरे क्षेत्र की जनता के स्वास्थ के लिये एक आपदा से कम नही को यहां से शिफ्ट करके किसी बंजर जमीन में आबादी से दूर बनाये व हमारे क्षेत्र के वातावरण को स्वच्छ रखने में हमारा सहयोग करे।
पंचायत में सभी गणमान्य लोगों ने सरकार के इस निर्णय को गलत बताया व जिम्मेवार सरकारी ऑफिसर्स पर कड़ी कार्यवाही करके इस निर्णय को जल्द से जल्द वापस लेने की अपील की।
पंचायत में आगे की कार्यवाही के लिये एक 31 सदस्यीय की कमेटी का गठन किया गया। जिसमें आसपास के सभी गांव के प्रमुख लोगों को लिया गया। कमेटी के लोग आगामी रविवार को केन्द्रीय राज्य मन्त्री कृष्णपाल गुर्जर, कैबिनेट मन्त्री मूलचन्द शर्मा व विधायक नयनपाल रावत को ज्ञापन देंगे और डंपिंग यार्ड को सोतई गांव से हटाने की मांग करेंगे।
मुख्य रूप से इस सभा में ईश्वर लांबा, कुलदीप यादव, जसवन्त पंवार, गिर्राज यादव, चौ.झम्मन, छाजू मास्टर, भूदेव मास्टर, किशन धनकर, प्रेम सरपंच, गजेंद्र सरपंच, मोहन डागर, बीरेन्द्र, डीके शर्मा, किशन चहल, अनिल सरपंच आदि मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |