चंदावली पंचायत वाटिका में डंपिंग यार्ड का किया विरोध।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 5 फरवरी (अरुण शर्मा)। बंधवाड़ी में बना कूड़ा निस्तारण प्लांट अब आईएमटी एरिया के गांव सोतई में बनने जा रहा है इसको लेकर आज गांव चंदावली के ग्रामीणों ने पंचायत वाटिका में एक पंचायत का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता रतन चौधरी ने की। जैसे ही सोतई गांव के आसपास के ग्रामीणों और गांववासियों को डंपिंग यार्ड के बारे में पता चला तो चारों और सरकार के इस फैसले के खिलाफ इलाके में भारी रोष है जिसको लेकर आज ग्रामीणों ने चंदावली पंचायत वाटिका में पंचायत बुलाकर डंपिंग यार्ड के खिलाफ अपना विरोध दर्ज किया है
चंदावली फ्लाईओवर संघर्ष समिति के अध्यक्ष हेमंत शर्मा ने बताया कि फरीदाबाद का प्रतिदिन लगभग 850 टन कूड़ा बंधवाडी में फेंका जाता है लेकिन अब बंधबाड़ी प्लांट बंद होने वाला है इस प्लांट को अब आईएमटी एरिया में बनाने की योजना है जिससे कि आईएमटी के चारों तरफ पोल्युशन व बदबू फैलने की आशंका है आईएमटी में बाहर से आई सैकड़ों कंपनियां है व डंपिंग यार्ड बनने से इन कंपनियों के अंदर भय का माहौल है। आईएमटी में इसको बनने से उद्योग कंपनियों को भारी नुकसान और उद्योग धंधे ठप होने की आशंका है जिसके कारण आईएमटी एसोसिएशन और सभी कंपनियां इस डंपिंग यार्ड के विरोध में उतर गए हैं और सभी उद्योगपतियों ने कहा है कि इस डंपिंग यार्ड के आईएमटी में बनने से उद्योग धंधे बिल्कुल ठप हो जाएंगे जिसका असर पूरे फरीदाबाद के उद्योग धंधों पर पड़ेगा।
पंचायत में ईश्वर लांबा ने कहा कि डंपिंग यार्ड बनने से आसपास के स्कूल, कॉलेज, मकान और पर्यावरण पर बहुत बुरा असर पड़ेगा इसलिए सरकार को यह डंपिंग यार्ड आबादी से बहुत दूर बनाना चाहिए जिससे कि गांवों में सुख शांति बनी रहे।
संघर्ष समिति के प्रवक्ता जसवंत पवार ने बताया कि पंचायत में यह फैसला लिया गया कि अगर सरकार हमारी बात नहीं सुनती है तो आने वाले दिनों में एक बहुत बड़ी महापंचायत का आयोजन किया जाएगा लेकिन किसी भी कीमत पर यहां पर डंपिंग यार्ड नहीं बनने देंगे
पंचायत के बाद गांववासी पृथला विधायक नयनपाल रावत से मिलने गए और समस्या से अवगत कराया। जिस पर विधायक ने आश्वासन दिया कि मेरी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और फरीदाबाद प्रशासन से बात हो गई है आईएमटी में डंपिंग यार्ड नहीं बनेगा।
इस मौके पर मूलचंद यादव, बलजीत चौधरी, किशन चहल, कमल फौजदार, राजकुमार सैनी, रोहित शर्मा, संजय सैनी, संजू चहल, राजेश यादव, डॉ दुर्गेश, संजय, समयवीर, मोहन डागर, दीपचंद, कैप्टन दयाचंद, प्रकाश नागर, डब्बू चहल, जगन आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |