ग्रामीणों को एकजुट होकर एक इकाई के रूप में काम करना चाहिए – सुमन भांकर – Republic Hindustan News

Republic Hindustan News

Latest Online Breaking News

ग्रामीणों को एकजुट होकर एक इकाई के रूप में काम करना चाहिए – सुमन भांकर

😊 Please Share This News 😊

       फरीदाबाद, 1 फरवरी (अरुण शर्मा)। ग्रामीण गांव का विकास कराने तथा सामाजिक बुराइयों को खत्म करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। इसलिए ग्रामीणों को एकजुट होकर एक इकाई के रूप में काम करना चाहिए। उक्त विचार बुधवार को जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुमन भांकर ने गढख़ेड़ा के ग्रामीणों से रूबरू होते हुए कहे। उन्होंने गांव में खेल नर्सरी के 400 मीटर ट्रैक निर्माण का नारियल तोडक़र और महिला सिलाई सेंटर का फीता काटकर उद्घाटन किया। साथ-साथ सरकारी स्कूल के सौंदर्यीकरण के अवलोकन भी किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि विवेक सैनी ने की।
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सीईओ भांकर ने कहा कि गांव में विकास कार्य का पहिया चलता रहेगा। गांव को साफ सुथरा रखने, पानी की समुचित निकासी, सभी घरों में शौचालय, खेल नर्सरी में बच्चों को भेजना, सरकारी भवनों के रखरखाव इत्यादि ऐसे कार्य हैंए जो गांव को विकास की ओर ले जाते है। ग्रामीण सकारात्मक सोच रखते हुए अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन करें तो निश्चित गांव के विकास को नया रूप दिया जा सके। उन्होंने ग्रामीणों से सामूहिक स्वच्छता अभियान चलाने की अपील की करते हुए पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन भी दिया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री के मीडिया समन्वयक मुकेश वशिष्ठ, जिप अधिकारी शकील अहमद, एचएसआरएलएम के कार्यक्रम प्रबंधक शिवम तिवारी, परियोजना अधिकारी मनोज, अमृता अस्पताल से रवि कालेंतरे, समूह सदस्य रेशमा, प्रताप सांगवान, बाबूराम कश्यप, पंच जनक कालीरमण, जयराम प्रजापति, सुनील सैनी, जीतू भारद्वाज, योगेश सांगवान और कोच योगेंद्र बीसला सहित अनेक लोग मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]

लाइव कैलेंडर

July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
error: Content is protected !!