गर्भ में कन्या भू्रण हत्या हमारे समाज पर एक कलंक है – डीसी विक्रम सिंह
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 31 जनवरी (अरुण शर्मा)। डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि कहा कि गर्भ में कन्या भू्रण हत्या हमारे समाज पर एक कलंक है और इसका जिला फरीदाबाद में जड़मूल से उन्मूलन करने के लिए प्रशासन और पुलिस, शिक्षा तथा महिला एवं बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग को जन प्रतिनिधियों को शामिल करके सयुक्त रूप से मिलकर सक्रियता से शिकायतों का गम्भीरता से क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें।
डीसी विक्रम सिंह आज बुधवार को जिला में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत भू्रण हत्या और लिंग जांच को रोकने के लिए और आम जनता को जागरूक करने के लिए की जाने वाली विभिन्न गतिविधिओं की समीक्षा कर रहे थे।
डीसी विक्रम ने डिप्टी सीएमओ डॉ गजराज को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि कन्या भ्रूण हत्या व लिंग जांच करने वालों के खिलाफ उचित कार्यवाही करें। वहीं एसीपी मुनेश सहगल को कहा कि पुलिस और स्वास्थ्य अधिकारी मिल कर ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करें। डीसी विक्रम ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंृखला में अवैध लिंग जांच में लिप्त अपराधियों को पकडऩे के लिए जन सामान्य की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मुखबिर योजना लागू की गई है, इसके अंतर्गत गुप्त तरीके से इस सामाजिक कलंकित कार्य में लगे लोगों की सूचना लेकर रंगे हाथों पकडऩे के लिए एक मुखबिर, एक मिथ्या ग्राहक और एक सहायक की टीम मिलकर योजना बनाकर कार्य करना सुनिश्चित करें।
बैठक में एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल, एसडीएम बडख़ल पंकज सेतिया, एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद, सीपी मुनेष सहगल, जिला शिक्षा अधिकारी मुनेष चौधरी, डिप्टी सीएमओ कम पीएनडीटी के नोडल अधिकारी डॉ मान सिंह, सीडीपीओ डाक्टर मंजु श्योरान सहित अन्य गणमान्य अधिकारी मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |