विधायक नरेंद्र गुप्ता ने लाला लाजपत राय की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

😊 Please Share This News 😊
|

फरीदाबाद, 28 जनवरी (अरुण शर्मा)। फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेंद्र गुप्ता ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ देश की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले प्रखर राष्ट्रवादी अमर क्रांतिकारी पंजाब केसरी लाला लाजपत राय की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर विधायक नरेंद्र गुप्ता द्वारा पौधारोपण भी किया गया।
इस मौके पर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने लाला लाजपत राय की जीवनी पर प्रकाश डाला गया और बताया कि लाला लाजपत राय का जन्म 28 जनवरी 1865 को एक वैश्य परिवार में हुआ था। ये भारतीय के गरम दल के प्रमुख नेता थे। इन्हीं तीनों नेताओं ने सबसे पहले भारत में पूर्ण स्वतन्त्रता की मांग की थी। बाद में समूचा देश इनके साथ हो गया। इन्होंने स्वामी दयानन्द सरस्वती के साथ मिलकर आर्य समाज को पंजाब में लोकप्रिय बनाया। उन्होंने कहा कि लाला जी का जीवन सामाजिक कार्य और देश को आजाद करने के लिए आन्दोलन करने में बीता। महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपतराय के जीवन से देश के युवाओं को देश भक्ति का सन्देश लेना चाहिए और उनके पद चिन्हों पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा ऐसे वीर को शत-शत नमन करती है।
इस मौके पर भाजपा वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज रामपाल, मंडलाध्यक्ष सचिन शर्मा, नीरज मित्तल, निवर्तमान पार्षद सुभाष आहुजा, छत्रपाल, सुनील कुमार, अनिल गुप्ता, रामकिशोर अग्रवालए शोभित अरोड़ा, श्रीचंद गौतमए कमल सौरोतए नरेश अग्रवाल, पुनीत गौतम, नरेंद्र जैन, शीतल जैन आदि ने भी लाला लाजपत राय को भावांजलि दी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |