ग्राम के विकास के लिए आए पैसों से प्रधान और सचिव ने किया अपना विकास।
😊 Please Share This News 😊
|
गुन्नौर (संभल)
जनपद संभल की तहसील एवं ब्लाक गुन्नौर का गांव गड़िया आज भी बदहाली के आंसू बहा रहा है। विकास के नाम पर नालियों के साथ-साथ सड़कें भी पानी से भरी हुई रहती है जिससे हमेशा बीमारियों के फैलने का डर लगा रहता है। गांव के लोग ग्राम प्रधान से लेकर मुख्यमंत्री तक अपनी शिकायतें कर चुके हैं लेकिन नतीजा वही, ढाक के तीन पात। अक्टूबर 2022 में गांव की सड़कों की जांच आई तो गुन्नौर ब्लॉक में तैनात सचिव बीरि सिंह ने जांच रिपोर्ट भेजी कि गांव में गली में खड़ंजा पड़ चुका है, नालिया बन चुकी है और सफाई कार्य चल रहा है जबकि सजीब की जांच रिपोर्ट में लिखी गई सारी बातें पूरी तरह गलत, झूठी और बेबुनियाद हैं जिनका सच्चाई से कोई वास्ता नहीं। सचिव की झूठी रिपोर्ट को ए डी ओ पंचायत में खुद स्वीकार किया। ए डी ओ पंचायत प्रमोद कुमार से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि अभी सड़कों के विकास कार्य के लिए पैसा नहीं आया है। पैसा आते ही तुरंत कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि गांव में महिला सफाई कर्मी की तैनाती है जिससे काम नहीं संभलता। जल्दी ही यहां से महिला सफाई कर्मी का स्थानांतरण करके पुरुष सफाई कर्मी नियुक्त कर दिया जाएगा। अब देखना यह है कि यह गांव अपनी बदहाली को दूर करके कब तक अन्य गांवों की तरह विकास के रास्ते पर आ पाएगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |