वासुदेव अरोड़ा ने सैकड़ों लोगों के साथ फहराया राष्ट्रीय ध्वज।

😊 Please Share This News 😊
|

फरीदाबाद, 26 जनवरी (अरुण शर्मा) पंजाबी फेडरेशन एवं बेटी बचाओ अभियान के तहत सेक्टर 7-10 की मार्केट के प्रधान वासुदेव अरोड़ा के कार्यालय पर गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम मैं शीतल लूथरा की विशेष उपस्थिति रही। सर्वप्रथम प्रधान वासुदेव अरोड़ा ने सैकड़ों लोगों के साथ राष्ट्रीय ध्वज को फहराया और उसे सलामी दी इस मौके पर प्रधान वासुदेवा अरोड़ा ने सभी देश प्रदेश वासियों को 74वें
गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें अत्यंत गर्व है कि हम विश्व के सबसे महान लोकतंत्र के नागरिक हैं हमारा संविधान और हमारा देश पूरे विश्व में आदर्श हैं उन्होंने कहा कि आजादी हमारी धरोहर है क्योंकि इसे दिलाने के लिए हमारे पूर्वजों और स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुति दी है इसलिए हम सभी का दायित्व बनता है कि हम आजादी रूपी धरोहर की रक्षा करें और देश में सौहार्दपूर्ण वातावरण कायम करते हुए इसे मजबूत बनाएं उन्होंने संविधान रचयिता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी को भी नमन करते हुए कहा कि उनके अथक प्रयासों से जो संविधान लिखा गया आज हम उसकी पालना कर रहे हैं और खुली हवा में सांस लेते हुए भारत को उन्नति की राह पर ले जा रहे हैं ।श्री अरोड़ा ने खासकर युवाओं से अपील की कि वह कानून की पालना करें और संविधान द्वारा बताए गए रास्तों पर ही चले। इस मौके पर जहां 7-10 मार्केट के व्यापारी एवं स्थानीय निवासी मौजूद रहे उनके साथ कोमल, चारवी अरोड़ा, कंचन अरोड़ा, भूमिका खन्ना, रीना खन्ना, परी छाबड़ा, रजनी छाबड़ा, कृष्णा गकखड, रुचिका, याशिका, मैहर, वाई.पी. भल्ला, शीतल, विनोद मग्गू, ज्योति वर्मा ,जगदीश वर्मा, अरविंदम बाबा, विनोद सहगल, जवाहर लाल वर्मा संजय भटेजा, राकेश खेगड़ा, बी.के .उप्पल अशोक भाटिया, मंजू त्रिपाठी, श्रवण चावला, अजय बहल, संजीव चितकारा, जगदीश अरोड़ा, सुरजीत सिंह ,तुलसी, कृष्णा मोगा, संतोष नायक, मदन गुप्ता आंचल अरोड़ा एलन और आहिल सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने भी राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के उपरांत किया गया ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |