फारुख अली मेमोरियल पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस।

😊 Please Share This News 😊
|

गुन्नौर (संभल)
गुन्नौर के फ़ारुक़ अली मेमोरियल पब्लिक स्कूल में 74वा गणतंत्र दिवस बड़ी ही धूम धाम से मनाया गया स्कूल में ध्वजरोहण स्कूल के डायरेक्टर अज़मत अली ने किया उसके बाद बच्चों ने रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को अब्दुल सलाम शिक्षा समीति की और से पुरस्कार दिए गए इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य ज़ैद हुसैन,और स्कूल के स्टाफ़ के अलावा समाजसेवी शेख कमर आलम उर्फ़ कम्मू भैया,रहमान चौधरी, शब्बीर अली भट्टे वाले, पप्पू दाऊद,युवा नेता फ़ैज़ी फ़ारुक़ साहब आमिर अली सहित आदि मौजूद रहे !
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |