राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर युवा मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र किए वितरित।

😊 Please Share This News 😊
|

फरीदाबाद, 25 जनवरी (अरुण शर्मा)। सीटीएम फरीदाबाद अमित मान ने आज बुधवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जेसी बोस विश्वविद्यालय के सभागार में युवा मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र वितरित किए। उन्होंने युवा मतदाताओं को और उपस्थित अधिकारियों तथा कर्मचारियों को शपथ भी दिलवाई। शपथ के शब्द इस प्रकार थेए श्हमए भारत के नागरिकए लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म मूल वंश, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
कार्यक्रम में भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार का विडियो संदेश भी प्रसारित किया गया। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि वर्ष 2011 से 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। चुनाव के दौरान प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी व कर्मचारी निष्पक्ष चुनाव करवा रहे हैं। मतदाताओं को भी मतदान चुनाव में अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची का शुद्धिकरण करना भी बहुत ही कठिन कार्य है और इसमें प्रदेश व जिला स्तर पर चुनाव विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम में चुनाव आयोग द्वारा लांच किया गया गीत मैं भारत हूँ गीत भी चलाया गया।
सीटीएम अमित मान ने अपने सम्बोधन में कहा कि चुनाव प्रक्रिया को जिम्मेदारी के साथ पूरा किया जाता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को लोकतंत्र की परिभाषा दी जाती है। जबकि कार्यपालिका, न्यायपालिका, संसद तथा मीडिया लोकतंत्र के मुख्य स्तम्भ है। परंतु लोकतन्त्र का सबसे अहम स्तम्भ मतदाता होता है । मतदाता के मतदान से देश-प्रदेश की सरकारे चुनी जाती है। जो देश को चलाने के लिए नीतियांध्योजनाएं बनाती है अर्थात जब तक मतदाता जागरूक नहीं होगा सही प्रतिनिधि का चुनाव नहीं हो सकेगा तथा देश की बागडोर भी गलत व्यक्तियों के हाथों में चली जायेगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |