सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन जिला कमेटी की बैठक सम्पन्न, बैठक में लेबर कोड्स थोपने, परिवार पहचान पत्र में छेडख़ानी करके बीपीएल कार्ड धारकों की वार्षिक आय अधिक दिखाकर बीपीएल कार्ड काटने की निंदा की
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 16 जनवरी (अरुण शर्मा)। श्रमिकों के अधिकारों को खत्म करके लेबर कोड्स थोपने, परिवार पहचान पत्र में छेडख़ानी करके बीपीएल कार्ड धारकों की वार्षिक आय अधिक दिखाकर उनके बीपीएल कार्ड काटने, सभी जरूरतमंदों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली से राशन, दाल, तेल, चावल चीनी आदि सभी जरूरत की वस्तुओं को सस्ते दरों पर देने की मांग और ग्रामीण रूटों पर सरकारी बसों का संचालन करने, गांव श्यामलात की बस्तियों में बसे मजदूरों गरीब किसानों को मालिकाना हक दिलाने की मांगों को लेकर सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन जिला कमेटी फरीदाबाद ने गांवों में जन अभियान चलाने का निर्णय लिया। यह निर्णय आज सोमवार को सीटू कार्यालय बसेलवा कॉलोनी में संपन्न हुई जिला कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रधान निरन्तर पराशर ने की जबकि, संचालन जिला सचिव वीरेंद्र सिंह डंगवाल ने किया। बैठक में एजेंडा प्रस्तुत करते हुए उन्होंने बताया कि ग्रामीण लोगों की समस्याओं पर सरकार का ध्यान आकर्षित करने और उनका समाधान निकालने को लेकर लेकर सीटू जिला कमेटी 20 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक गांवों में जाकर आम लोगों की बैठक करके पर्चे वितरित करेगी। इसके बाद उन्हें ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान करेंगी। सभी गांव की सभाओं के बाद एक फरवरी को बडख़ल ब्लॉक में, 2 फरवरी को तिगांव और 3 फरवरी को बल्लभगढ़ और 4 फरवरी को फरीदाबाद के बीडीपीओ के कार्यालय पर प्रदर्शन किए जायेंगे। इसके बाद सभी की सामूहिक मांगों को लेकर 23 फरवरी को जिला उपायुक्त के कार्यालय लघु सचिवालय पर महापड़ाव डाला जाएगा।
आज की मीटिंग में शिवप्रसाद, विजय झाए वीरेंद्र पाल, रवि, हेमलता, मालवती, कमलेश, सविता, नरेंद्र राय, मुकेश भड़ाना, नीलम ने भी भाग लिया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |