अवैध गांजा तस्करी के मुकदमे में एक आरोपी को किया गिरफ्तार।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 15 जनवरी (अरुण शर्मा)। क्राइम ब्रांच 65 प्रभारी ब्रह्म प्रकाश की टीम ने अवैध गांजा तस्करी के मुकदमे में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए आरोपी का नाम दीपक है जो उत्तर प्रदेश के हाथरस का रहने वाला है और फिलहाल बल्लभगढ़ के सेक्टर-3 एरिया में किराए के मकान पर रह रहा था। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सदर बल्लभगढ़ एरिया में स्थित आईएमटी से आरोपी को अवैध गांजे सहित काबू कर लिया। आरोपी के कब्जे से डेढ़ किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। पूछताछ करने पर आरोपी कोई जवाब नहीं दे पाया जिसके पश्चात आरोपी को थाने लाकर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके पूछता शुरू की गई। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी खुद गांजा पीता है और हाथरस के अपने गांव से गांजा लाकर यहां बेचता है। आरोपी गांजे की छोटी-छोटी पुडिय़ा बनाकर सैक्टर-3 व आईएमटी इंडस्ट्रियल एरिया में होम डिलीवरी करके गांजा बेचता था। मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेकर उसे गांजा सप्लाई करने वाले उसके साथी के बारे में पूछताछ करके उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |