पंजाबी फैडरेशन फरीदाबाद ने अध्यक्ष वासुदेव अरोड़ा की अध्यक्षता में लोहड़ी मनाई।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 10 जनवरी (अरुण शर्मा)। पंजाबी फैडरेशन फरीदाबाद ने सैक्टर-10 में अध्यक्ष वासुदेव अरोड़ा की अध्यक्षता में 21 बेटियों की लोहड़ी धूमधाम से मनाई जिसमें सीए सुधीर चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। मंच संचालन शीतल लूथरा व नीलन खत्री ने किया। कार्यक्रम में बाल कलाकारों ने भंगड़े व गिद्दे से धूम मचाई।
अध्यक्ष वासुदेव अरोड़ा ने कहा कि पंजाबी फैडरेशन हर वर्ष इसी तरह से लोहड़ी मनाती है इस बार हमने 21 बेटियों की पहली लोहड़ी मनाने का निर्णय लिया ताकि समाज में बेटे-बेटी का भेदभाव खत्म हो सके। उन्होंने कहा कि लोहड़ी का त्यौहार पंजाबी समाज बहुत धूमधाम से मनाता है। चेयरमैन जगजीत कौर ने कहा कि लोहड़ी का त्यौहार घरों में खुशियां लाता है और पंजाबी समाज अपने घर की हर पहली खुशी जैसे विवाह और बेटे के जन्म की पहली लोहड़ी धूमधाम से मनाता है लेकिन हमने बेटियों की पहली लोहड़ी मनाकर समाज को यह संदेश दिया है कि बेटे. बेटी के भेदभाव की खत्म करें।
मुख्य अतिथि सीए सुधीर चौधरी ने पंजाबी समाज के इस कार्यक्रम की तारीफ करते हुए सबको लोहड़ी की मुबारक दी।
इन बेटियों की लोहड़ी मनाई गई दिशानी, द्विती, कनक, कनिष्का, कीर्ति, कृशा, पहल, वान्या, नोर्या, यशवी, दिवीशी, रियांशी, अजूनी, जैशवी, इनाया, आरवी, दृशानी, हनिका, हर्षप्रित और सुखमनी।
इस मौके पर सरपरस्त यशपाल भल्ला, जगजीत कौर, नीलम खत्री, शीतल लूथरा, नरेश भटेजा, दीपक छाबड़ा, सुनील लूथरा, बावा, सुमन भाटिया, मयूर खत्री, ज्योति शर्मा, कुलदीप सिंह, निर्मल कौर, गुरदेव, अनिल चावला आदि उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |