मांगों को लेकर पटवारी एवं कानूनगो ने डीसी ऑफिस पर किया प्रदर्शन। – Republic Hindustan News

Republic Hindustan News

Latest Online Breaking News

मांगों को लेकर पटवारी एवं कानूनगो ने डीसी ऑफिस पर किया प्रदर्शन।

😊 Please Share This News 😊

      फरीदाबाद, 28 दिसम्बर (अरुण शर्मा)। ग्रेड पे बढ़ाने व रिक्त पदों को पक्की भर्ती से भरने आदि मांगों को लेकर पटवारी एवं कानूनगो ने बुधवार को भी कार्य बहिष्कार कर डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन किया। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा से संबंधित दी रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन हरियाणा के जिला प्रधान जावेद खान की अध्यक्षता में आयोजित आक्रोश प्रदर्शन में जिलें में कार्यरत लगभग शत प्रतिशत पटवारियों एवं कानूनगो शामिल रहे। पटवारियों के लगातार तीसरे दिन कार्य बहिष्कार एवं प्रदर्शन के कारण जमीन की रजिस्ट्री, इंतकाल, जमाबंदी, अन्य नकल, जाति प्रमाण पत्र, जाति सत्यापन व गिरदावरी आदि पब्लिक डिलिंग के काम बुरी तरह प्रभावित रहे। जिला प्रधान जावेद खान व सचिव जितेंद्र सिंह ने बताया कि पटवारी एवं कानूनगो एसोसिएशन हरियाणा के बेनर तले प्रदेश के पटवारी एवं कानूनगो सोमवार से ग्रेड पे 4200 वेतन 35400 करने, पटवारी एवं कानूनगो के खाली पड़े दो हजार से अधिक पदों को पक्की भर्ती से भरने, स्टेशनरी भत्ता तीन हजार व वाहन भत्ता पांच हजार करने, पुरानी पेंशन बहाली आदि मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन कर रही है, लेकिन सरकार व विभाग कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं। सरकार के गैर जिम्मेदाराना रवैए के कारण आक्रोश बढ़ता जा रहा है। ऑल इंडिया स्टेट गवर्नमेंट एम्पलाइज फेडरेशन के अध्यक्ष सुभाष लांबा व सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश कुमार शास्त्री ने डीसी ऑफिस पर चल रहे पटवारियों एवं कानूनगो के प्रदर्शन में पहुंचे और आंदोलन एवं मांगों का पुरजोर समर्थन किया। उन्होंने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पटवारी एवं कानूनगो के स्वीकृत 3575 पदों के विरुद्ध 1400 पटवारी एवं कानूनगो काम कर रहे हैं। स्नातक व दो साल के कोर्स के बावजूद इन्हें ग्रेड पे 4200 व वेतन 35400 की बजाय 25500 वेतन दिया जा रहा है। जबकि इनके समकक्ष योग्यता या काम योग्यता वाले विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को 35400 वेतन दिया जा रहा है। उन्होंने 35400 वेतन व खाली पड़े पदों को भरने की मांग को जायज ठहराया और सरकार से शीघ्र अतिशीघ्र इन मांगों को स्वीकार करने की मांग की।
कई विभागों के कर्मचारी नेताओं ने आंदोलन का किया समर्थन : पटवारियों के हौसले बुलंद
एसकेएस के पूर्व राज्य प्रधान एवं ऑल इंडिया स्टेट गवर्नमेंट एम्पलाइज फेडरेशन के प्रधान सुभाष लांबा, नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष एवं एसकेएस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश कुमार शास्त्री, सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के पूर्व आडिटर श्रीपाल सिंह भाटी, हरियाणा टूरिज्म कर्मचारी संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं एसकेएस के जिला सचिव युद्धवीर सिंह खत्री, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के जिला प्रधान मास्टर भीम सिंह व सचिव बीरेंद्र सिंह, नगर निगम सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान गुरुचरण सिंह खाडिय़ा, मेकेनिकल वर्कर यूनियन के जिला प्रधान जगदीश चन्द्र व सचिव देवी सिंह, सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला प्रधान करतार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलवीर सिंह बालगुहेर व सचिव गिरीश राजपूत, दर्शन सोया, एचएसवीपी के नेता जिले सिंह व सोनू, स्वास्थ्य ठेका कर्मचारी यूनियन के जिला प्रधान सोनू सोया आदि कई अन्य कई नेता बुधवार को डीसी आफिस पर आक्रोश प्रदर्शन में पहुंचे और पटवारियों की मांगों एवं आंदोलन का पुरजोर समर्थन किया। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा व अनेक विभागों के नेताओं के मिले समर्थन से पटवारियों एवं कानूनगो के हौसले बुलंद हैं। अब वह सरकार के खिलाफ निर्णायक आंदोलन के लिए तैयार हैं।
प्रदर्शन में दी रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विक्रम सिंह, उप प्रधान दिनेश, सचिव जितेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष भारत भूषण व सलाहकार जगजीत सिंह आदि सहित जिला के सभी पटवारी एवं कानूनगो मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]

लाइव कैलेंडर

September 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30  
error: Content is protected !!