भारत जोड़ो यात्रा से भाजपा सरकार में घबराहट – कन्हैया कुमार।

😊 Please Share This News 😊
|

फरीदाबाद, 23 दिसम्बर (अरुण शर्मा)। कांग्रेस के फायर ब्रांड नेता कन्हैया कुमार का कहना है कि राहुल गांधी द्वारा कन्या कुमारी से कश्मीर तक की जा रही भारत जोड़ो यात्रा किसी इलेक्शन को लेकर नहीं बल्कि किसान, मजदूर, महिला, छोटे व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए की जा रही है तथा इस यात्रा की सफलता से केन्द्र की भाजपा सरकार में घबराहट पैदा हो गई है। अब सरकार इस यात्रा पर चौतरफा हमला करने में लग गई है। पहला हमला किया गया क्या भारत जुड़ा हुआ नहीं है जो भारत जोड़ो यात्रा की जा रही है। दूसरा हमला किया गया की राहुल गांधी विवेकानंद की मूर्ति पर माल्र्यापण करने नहीं जाते है, तीसरा हमला किया गया जब कोरोना बढ़ रहा है तो यात्रा क्यों और चौथा हमला राहुल के मंदिर जाने को लेकर किया गया।
कन्हैया कुमार एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले गांव पाखल में एनआईटी क्षेत्र के विधायक पं. नीरज शर्मा के पंडित फार्म हाऊस पर पत्रकार वार्ता को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी जयराम रमेश, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान, राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल, फरीदाबाद में यात्रा के जिला कोर्डिनेटर विजय प्रताप सिंह, नगर निगम फरीदाबाद के पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर पं.मुकेश शर्मा व कांग्रेस के प्रवक्ता सुमित गौड़ विशेष रूप से मौजूद थे।
कन्हैया कुमार ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा जैसे-जैसे दिल्ली के नजदीक पहुंच रही है वैसे-वैसे ही केन्द्र सरकार में घबराहट बढ़ती जा रही है। घबराहट में सरकार अपने खास लोगों से यात्रा के खिलाफ उल्टे सीधे काम करवाने में जुट गई है। यात्रा के निकलने के बाद खाली सडक़ों को प्रदर्षित किया जा रहा है तथा भवनों की छतों पर अपने समर्थकों को चढ़ाकर नारेबाजी करवाई जा रही है लेकिन अब यह यात्रा दल विशेष की न रहकर समूचे देश की यात्रा बन चुकी है। अब कांग्रेस का प्रत्येक जन देशवासियों को उसके अधिकारों को दिलवाने के लिए सडक़ पर उतर चुका है। कोरोना गाईड लाईन के संदर्भ में राहुल गांधी को पत्र जारी करने को लेकर भाजपा पर प्रहार करते हुए कन्हैया कुमार ने कहा कि कोरोना सिर्फ कांग्रेस और इस यात्रा के लिए ही है जबकि भाजपा के साथ कोरोना का विशेष रिश्ता है। प्रधानमंत्री जब बंद कमरे में अकेले बैठ कर कोई दिशा-निर्देश जारी करते है तो मॉस्क लगा लेते हैं और जब सार्वजनिक कार्यक्रमों में जाते है तो मॉस्क हटा लेते हैं।
पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि पिछले आठ साल में भाजपा सरकार ने प्रदेश का बेड़ागर्क करके रख दिया है। प्रदेश विकास की दृष्टि से पिछड़ चुका है तथा भ्रष्टाचार का बोल बाला है। उन्होंने अपने कार्यकाल में हरियाणा के सबसे बड़े इस फरीदाबाद जिले को विकास की पटरी पर ला दिया था और आज फरीदाबाद का विकास पटरी से उतर चुका है।
एनआईटी विधानसभा क्षेत्र से विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर एक हजार करोड़ खर्च किए जाने के संदर्भ में सरकार द्वारा प्रचार किया जा रहा है किन्तु फरीदाबाद के किसी कोने में विकास नाम की कोई चीज नहीं दिखाई दे रही है। जिसका प्रमुख कारण है बिना काम किए दो-दो सौ करोड़ के फर्जी बिल तैयार कर घोटाले किए गए।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा देश में भाईचारा बढ़ाने व धार्मिक उन्माद को कर करने के लिए की जा रही है। आज प्रदेश में 32.4 प्रतिशत बेरोजगारी दर है तथा एक लाख 82 हजार सरकारी पद खाली पड़े है। नोटबंदी का असर अब दिख रहा है क्योंकि हरियाणा में उद्योग-धंधे चौपट हो चुके हैं तथा लोग बेरोजगार हो चुका है। प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है तथा घोटाले पर घोटाले हो रहे हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |