भारत जोड़ो यात्रा को लेकर फरीदाबाद पुलिस ने शहरी वासियों के लिए ट्रैफिक एडवाईजरी की जारी। – Republic Hindustan News

Republic Hindustan News

Latest Online Breaking News

भारत जोड़ो यात्रा को लेकर फरीदाबाद पुलिस ने शहरी वासियों के लिए ट्रैफिक एडवाईजरी की जारी।

😊 Please Share This News 😊

      फरीदाबाद, 22 दिसम्बर (अरुण शर्मा)। भारत जोड़ो यात्रा को लेकर फरीदाबाद पुलिस ने शहरी वासियों के लिए ट्रैफिक एडवाईजरी जारी की है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि 23 दिसम्बर को बल्लबगढ़ से धौज के रास्ते सोहना जाने वाले सभी प्रकार का यातायात सुबह 4 बजे से दोपहर तक पूर्णतया बन्द रहेगा।
23 दिसम्बर को सायं 4 बजे से बडखल चौक, ओल्ड चौक और नीलम अजरोंदा चौक से एनआईटी की तरफ आने जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों की पूर्णतया पाबन्दी रहेगी। 23 दिसम्बर को सायं 4 बजे से दिल्ली-मथुरा रोड पर नीलम फ्लाईओवर से दिल्ली की तरफ जाने वाला सर्विस रोड और एनएच-2 पर भारत जोड़ो यात्रा के चलते सभी प्रकार का यातायात पूर्णतया बन्द रहेगा।
23 दिसंबर को मथुरा-दिल्ली हाईवे से एनआईटी में आने जाने के लिए सोहना रोड फ्लाईओवर, बाटा चौक फ्लाईओवर, मेवला महाराजपुर अंडरपास व एनएचपीसी चौक ग्रीन फील्ड अंडर पास का प्रयोग करे।
दिल्ली बॉर्डर से फरीदाबाद बल्लबगढ़ पलवल की तरफ जाने वाले वाहनो का आवागमन रोजाना की तरह चलता रहेगा।
24 दिसम्बर को 4 बजे से सुबह 9 बजे तक दिल्ली की तरफ जाने वाला सर्विस व एनएच.2 रोड और मेवला महाराजपुर, ग्रीन फील्ड, एनएचपीसी चौक पूर्णतया बन्द रहेगे।
भारत जोड़ो यात्रा सोहना की तरफ से खोरी जमालपुर गांव से सीधा चलकर सिरोही गांव धौज से होते हुए पाली चौक से बाएं होते हुए पाली डबुआ रोड से होते हुए 17 नम्बर चुंगी होते हुए 3 नम्बर पुलिया से सीधे 2-3 के गोल चक्कर से होते हुए बांए मुडकर ईएसआई लाल बत्ती से दाहिने रोज गार्डन के सामने से मैट्रो चौक से बाएं मुडकर बीके चैक से दाहिने मुडकर सीधे नीलम चौक से राष्ट्रीय राजमार्ग-19 के अजरोंदा फ्लाईओवर पहुंचेगी जहां से सर्विस रोड से दिल्ली-मथुरा रोड़ से ओल्ड चौक व बडखल चौक से होते हुए गोपाल गार्डन में शाम को पब्लिक मीटिंग करेगें। मीटिंग के बाद नाईट स्टे रहेगा।
यात्रा के दौरान दोनों दिन फरीदाबाद में भारी वाहनों की एंट्री पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी।
पलवल से दिल्ली जाने वाले भारी वाहन केजीपी का उपयोग करेंगे
23 दिसंबर को सायं 4 बजे से पलवल से दिल्ली जाने वाले यात्री कैली फ्लाईओवर के नीचे से बाईपास रोड़ होते हुए यात्रा करेंगे। एनआईटी एरिया से दिल्ली जाने वाले यात्री बाटा फ्लाईओवर से बल्लभगढ़ की ओर जाकर कैली फ्लाईओवर से बाईपास होते हुए दिल्ली जाएंगे व अनखीर चौक, अनगंपुर चौक से प्रहलादपुर, शूटिंग रेंज के रास्ते दिल्ली जा सकते है। दिल्ली से पलवल जाने वाला ट्रैफिक मथुरा हाईवे पर निरंतर चलता रहेगा। वाहन चालकों ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार ही अपनी यात्रा प्लान करें ताकि आमजन को यातायात से संबंधित किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]

लाइव कैलेंडर

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  
error: Content is protected !!