राजेश बैंसला एडवोकेट चुने गए फरीदाबाद बार एसो.के प्रधान।

😊 Please Share This News 😊
|

फरीदाबाद, 17 दिसम्बर (अरुण शर्मा)। हरियाणा की दूसरी सबसे बडी जिला बार एसोसिएशन फरीदाबाद का चुनाव शुक्रवार देर रात पूरा हो गया। राजेश बैंसला एडवोकेट ने 1248 वोट लेकर प्रधान पद के लिए जीत हासिल की है, जबकि धर्मवीर डागर को 492 वोट मिले और वह दूसरे स्थान पर रहे। सुबह दस बजे से शुरू हुए मतदान की प्रक्रिया कोर्ट परिसर में शुरू हुई और देर सायं तक चली, जबकि मतदान का परिणाम देर रात आया। महासचिव पद पर ओमदत्त शर्मा 763 वोट लेकर जीत हासिल की, जबकि दूसरे नंबर पर रहे एडवोकेट सतवीर शर्मा को 579 वोट मिले। वहीं सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के पद पर मोरध्वज केटी सिंह 909 वोटों के साथ अपनी सीट निकालने में कामयाब रहे, जबकि 381 वोटों के साथ देवेंद्र गुलिया दूसरे स्थान पर रहे। वाइस प्रसीडेंट की सीट पर 918 वोटों के साथ संजय गुप्ता ने जीत हासिल की, जबकि रवि भाटी 816 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। एडिशनल सेक्रेटरी का चुनाव जीते राहुल को 759 वोट मिले, जबकि मनमोहन शर्मा 754 वोट के साथ दूसरे नंबर पर रहे। कोषाध्यक्ष के पद पर पवन कुमार को 1088 वोट मिले, जबकि ज्योती रानी 897 वोट के साथ दूसरे नंबर पर रहे। ज्वाइंट सेक्रेटरी पर आशीष कौशिक 1279 वोट के साथ विजेता रहे, जबकि तरूण अरोड़ा 706 वोट के साथ दूसरे नंबर पर रहे। सीनियर एग्जीक्यूटिव मेंबर के पद पर नेहा शर्मा 1233 वोट पाकर विजयी रही। दूसरे नंबर पर रहे विकास शर्मा को 752 वोट मिले। आरती खुतेला को निरविरोध चुना गया।
गौरतलब है कि हरियाणा की दूसरी सबसे बड़ी बार का चुनाव शांति पूर्ण ढंग से निपटाने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। एसीपी सेंट्रल सतपाल यादव व एसीपी सराय देवेंद्र यादव के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। थाना सेंट्रल प्रभारी इंस्पेक्टर दलीप सिंह, सेक्टर 31 प्रभारी इंस्पेक्टर विरेंद्र खत्री, सराय थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेंद्र, तीनों महिला थानों की प्रभारी व ईआरवी वाहनों को लगाया गया था। एसीपी सतपाल यादव ने बताया पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव हो गए। किसी प्रकार की कोई दिक्कत नही आई।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |