पूर्व विधायक नगेंद्र भड़ाना ने गांव गाजीपुर में किया नए ट्यूबवैल का उद्घाटन।

😊 Please Share This News 😊
|

फरीदाबाद, 15 दिसम्बर (अरुण शर्मा)। एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नगेंद्र भड़ाना ने कहा है कि प्रदेश की मनोहर सरकार लोगों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है और एनआईटी क्षेत्र में भी पानी, सीवरेज व टूटी सडक़ों को बेहतर बनवाने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किए जा रहे है। श्री भड़ाना गांव गाजीपुर में नए ट्यूबवैल का स्थानीय निवासियों से उद्घाटन करवाने के उपरांत उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि गाजीपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में काफी समय से पीने के पानी की समस्या गहराई हुई थी, जिसके चलते इस नए ट्यूबवैल का उद्घाटन किया गया है, जिसके बाद गाजीपुर, उड़ीया कॉलोनी व उत्तम नगर के आस पास की कई गलियों के हजारों लोगों को पीने के पानी की समस्या से निजात मिलेगी। वहीं सेक्टर-50 डबुआ कॉलोनी में सूर्य नारायण मंदिर 17 नंबर चुंगी के पास पानी का एक और नया बुस्टर बनवाया गया है ताकि लोगों को पानी की समस्या से स्थायी समाधान मिल सके और जल्द ही इसे चालू करवा दिया जाएगा। इस बूस्टर के चालू होने से डबुआ कॉलोनी, डबुआ गांव, उत्तम नगर गाजीपुर कॉलोनी, उड़ीया कॉलोनी, गाजीपुर गांव, नंगला गांव, नगला पार्ट-1 और नगला पार्ट-2 सहित आसपास की कई कॉलोनियों और कई गांवों को फायदा होगा। नगेंद्र भड़ाना ने कहा कि भाजपा-जजपा गठबंधन की सरकार फरीदाबाद सहित समुचित प्रदेश का विकास करने के लिए प्रयासरत है और लोगों की सभी समस्याओं को हल करवाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे है।
इस अवसर पर निवर्तमान पार्षद मनवीर सिंह भड़ाना, बाबा गजराज प्रधान, रघुवीर फौजी, भ्रम सिंह, करतार, बबलू, सुरेश नंबरदार, वीरेंद कुमार, चतर सिंह, प्रेमराज, समाजसेवी मुकेश त्यागी, चंदकिशोर सैनी, मूलचंद पंडित सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |