सम्पति कर सर्वे एजेंसी के द्वारा किये गये सर्वे में भारी पैमाने पर गड़बड़ घोटाले से परेशान फरीदाबाद नगर निगम के कर्मचारियों ने उच्च-स्तरीय जांच करवाने की मांग। – Republic Hindustan News

Republic Hindustan News

Latest Online Breaking News

सम्पति कर सर्वे एजेंसी के द्वारा किये गये सर्वे में भारी पैमाने पर गड़बड़ घोटाले से परेशान फरीदाबाद नगर निगम के कर्मचारियों ने उच्च-स्तरीय जांच करवाने की मांग।

😊 Please Share This News 😊

फरीदाबाद, 15 दिसम्बर (अरुण शर्मा)। सम्पति कर सर्वे एजेंसी के द्वारा किये गये सर्वे में भारी पैमाने पर गड़बड़ घोटाले से परेशान फरीदाबाद नगर निगम के कर्मचारियों ने संघर्ष की राह पकड़ ली है और इस सारे घोटाले की उच्च-स्तरीय जांच करवाने व पूरा सर्वे दोबारा करवाने की मांग हरियाणा सरकार से की है। म्युनिस्पिल कारपोरेशन ईम्पलाईज फैडरेशन फरीदाबाद के बैनर तले निगम के कर्मचारियों ने आज यहां निगम मुख्यालय पर इस मुद्दे को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे हड़ताल पर चले जायेंगे। फैडरेशन नेताओं ने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि गलत सर्वे के द्वारा प्रदेश के लाखों शहरी नागरिकों की परेशानी का कारण बनी जयपुर की याशी कन्सलटैंसी नामक सर्वें एजेंसी के विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही करने की बजाये शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता सार्वजनिक तौर से उक्त डिफाल्टर कम्पनी को क्लीन चिट दे रहे हैं और विभाग के मंत्री व विभाग के आला अधिकारी सर्वें एजेंसी के द्वारा किये गये गडबड़ घोटाले को निगम कर्मचारियों को अत्यधिक टार्चर करके ठीक करने का दबाब बना रहे हैं, जिसे कर्मचारी हरगिज बर्दाश्त नहीं करेंगे और इस महाभ्रष्टाचार का सडक़ों पर आकर जोरदार विरोध किया जायेगा। फैडरेशन ने राजनैतिक दलों, रेजिडेन्ट वैलफेयर एसोसिएशनों, औद्योगिक, सामाजिक, कर्मचारी, मजदूर व धार्मिक संगठनों और मीडिया वर्ग से भी इस घोटाले के विरोध में आवाज उठाने का आह्वान किया है।
फैडरेशन प्रधान रमेश जागलान, वरिष्ठ उपप्रधान शाहाबीर खान, महासचिव दशरथ कुमार रेढू, नगर निगम कार्यालय कर्मचारी यूनियन के प्रधान नरेश कुमार बैंसला, सचिव अमित शर्मा ने प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए सर्वें एजेंसी के द्वारा सर्वें की खामियों का विस्तार से खुलासा किया। उन्होंने बताया कि सर्वें डाटा में सम्पतियों का पता सही नहीं है, कालोनी नाम सही नहीं है, दो अलग-अलग मकानों की एक आईडी बना दी गई है, एक मकान की प्रयोग के अनुसार अलग-अलग आईडी बना दी है, अधिकतर यूनिटों में एरिया ठीक नहीं है, चाय व पान के खोखों, सरकारी जमीन पर बनी झुग्गियों, ग्रीन बैल्ट तक की आईडी बना दी गई है, एक आईडी के 30-30 तक आईडी बना दी गई है, यूएलबी पोर्टल पर पहले से बनी हुई लगभग 2.70 लाख पुरानी आईडी के साथ सर्वे एजेंसी के द्वारा किये गये सर्वें का सही मिलान (इन्टीग्रेशन) नहीं किये जाने के कारण सर्वे से पहले की 2.70 लाख यूनिटों का ठीकठाक सम्पति कर डाटा भी डिस्टर्ब हो गया है जिसके कारण कर जमा नहीं हो पा रहा है, एनआईटी फरीदाबाद स्थित दशहरा ग्राउंड बस स्टैंड की तीन आईडी बना दी गई है। बहुत सारी ईकाईयों की आईडी बनी ही नहीं है। इसके अलावा और भी बहुत सारी अनियमिततायें सर्वें एजेंसी के द्वारा बरती गई है। उन्होंने निकाय मंत्री के इस दावे को कि सर्वे एजेंसी ने बहुत अच्छा काम किया है। सच्चाई से कोसों दूर बताया और आरोप लगाया कि निदेशालय में सर्वे के काम के ओवरआल प्रभारी अधिकारी के द्वारा गुमराह किये जाने पर मंत्री इस प्रकार की ब्यानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने निकाय मंत्री से वस्तुस्थिति की जानकारी लेने का आग्रह किया है।
आज के प्रदर्शन को अन्य के अलावा कर्मी नेता सुरजीत नागर, धीर सिंह, अतर सिंह भड़ाना, प्रमोद कुमार रोहिल्ला, कर्म चंद बघेल, शशी अधाना, रामकिशन फफुंदा, लाला राम नरवत, विजय मोर शर्मा व सुखपाल सिंह आदि ने भी संबोधित किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]

लाइव कैलेंडर

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  
error: Content is protected !!