क्राइम ब्रांच की टीम ने चाइल्ड हेल्पलाइन के साथ मिलकर 12 साल के लड़के को उसके परिवार से मिलवाया।

😊 Please Share This News 😊
|

फरीदाबाद, 15 दिसम्बर (अरुण शर्मा)। क्राइम ब्रांच कैट प्रभारी सरजीत सिंह की टीम ने चाइल्ड हेल्प लाइन के साथ मिलकर मथुरा से लापता हुए एक 12 वर्षीय लडक़े को उसके परिजनों से मिलवाने का सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पुलिस को एनआईटी बस स्टैंड पर सुबह करीब 4 बजे एक लडक़ा लावारिस हालत में घूमता हुआ दिखाई दिया। पुलिस तथा चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने मिलकर बच्चे को अपने साथ लेकर उसके बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश की। लडक़े ने बताया कि वह 2 वर्ष पहले फरीदाबाद में स्थित करम मार्ग आश्रम में रहा था। इसके पश्चात पुलिस टीम ने बच्चे के घर का पता लगाने के लिए करम मार्ग शेल्टर होम में संपर्क किया। आश्रम में पूछताछ करने पर पता चला कि लडक़ा इससे पहले भी अपने घर से भाग कर आया था जो आश्रम में रुका था। आश्रम में उसके परिजनों का नाम और पता लिखा हुआ था। लडक़ा मथुरा जिले के एटीवी नगर का रहने वाला है। बाल कल्याण समिति ने मथुरा की बाल कल्याण समिति के माध्यम से बच्चे के परिजनों का पता लगाया जिसके पश्चात लडक़े के परिजनों ने उसकी पहचान की। लडक़े के परिजनों ने बताया कि लडक़ा चंचल स्वभाव का है और कई बार घर से भाग चुका है। यह लडक़ा रेलगाड़ी में पानी व अन्य सामान बेचने वाले लडक़ों के साथ घुल मिलकर उनके साथ चला जाता है जिसे कई बार पुलिस व बाल कल्याण समिति द्वारा बरामद किया जा चुका है। लडक़े के परिजनों को लडक़े का ध्यान रखने की हिदायत देकर उसे उसके परिजनों के हवाले किया गया। लडक़े के परिजनों ने पुलिस द्वारा किए गए इस कार्य के लिए उनका तहे दिल से धन्यवाद किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |