अखिल भारतीय संत सुरक्षा एवं गौरक्षा दल के बैनर तले गौवंश को लेकर किया गया चिंतन।
😊 Please Share This News 😊
|
गवां (सम्भल)
रजपुरा थाना क्षेत्र के गाँव करकौरा के प्राचीन हाथी राम आश्रम पर अखिल भारतीय संत सुरक्षा एवं गौरक्षा दल की बैठक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा बांके बिहारी दास की अध्यक्षता में आयोजित की गई। संगठन के राष्ट्रीय महासचिव संतोष शर्मा ने कहा कि हमारे पूर्वज गाय को गौमाता कहते थे जब घर में खाना बनता था तो पहली रोटी गाय को खिलाते थे जब कोई व्यक्ति मरणासन्न में होता था तो ब्राह्मण को गाय दान करते थे जब किसी लड़की का विवाह होता तब गाय को ब्राह्मण को दान देते थे अगर जब किसान खेत में हल चलाता था तो खेत में बैल को अलग से एक मोटी रोटी जाती थी जब किसान बैलगाड़ी लेकर जाता था तब अगर बैल पेशाब करने लगता तो किसान गाड़ी को रोककर बैल को पेशाब कराता था और आज ऐसी स्थिति बन चुकी है कि लोग गौवंश से दूरी बनाते जा रहे हैं आज सरकार भी गौवंश पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है लेकिन धरातल पर उसका कोई प्रभाव नजर आता दिखाई नहीं दे रहा है और कहा कि अगर गौवंश की ऐसी ही स्थिति रही तो संघटन एक बड़ा आन्दोलन करेगा बैठक में महन्त लखन दास, उत्तम दीक्षित,राजेन्द्र यादव, भानु शर्मा, रामबाबू शर्मा, अमरपाल यादव, नरेंद्र शर्मा,राहुल शर्मा,राधे शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |