सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाओं की समीक्षा बैठक की।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 18 अक्टूबर (अरुण शर्मा)। एडीसी अपराजिता ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वावधान में जिला में सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाओं, स्मार्ट साला ऐप के माध्यम से बच्चों को पढ़ाना और उनके शब्दकोश में वृद्धि बारे समीक्षा बैठक की। एडीसी अपराजिता गत सायं लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में सरकार की आनॅ लाइन शिक्षा प्लेट फार्म प्रणाली के हिदायतों के अनुसार तकनीकी रूप से प्ले स्कूलों और सरकारी स्कूलों में पैरामीटर के अनुरूप बेहतर क्रियान्वयन करने की समीक्षा कर रही थी। उन्होंने अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश देते कहा कि अधिकारी आपसी तालमेल करके जिला फरीदाबाद के प्ले स्कूलों और सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली प्लेट फार्म का बेहतर क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें।
डीसी जितेन्द्र यादव ने कहा कि छुट्टियों के दौरान बच्चों को व्हाट्सएप ग्रुप पर होमवर्क भेजना, रीडिंग कैंपेन को बच्चों तक पहुंचाना, टैबलेट से कक्षा दसवीं एवं बारहवीं की ऑनलाइन पढ़ाई करवाना शामिल हैं। उन्होंने आगे बताया कि डिजिटल बोर्ड को अभिभावकों को दिखाना, सीटीएम, पर कक्षा को चार्ट पेपर से डाक्टरेट करना शामिल हैं। अभिभावकों के स्वागत के लिए विद्यालय प्रांगण की साफ -सफाई का ध्यान रखना, शौचालय की साफ-सफाई एवम पीने के पानी की उत्तम व्यवस्था करना शामिल हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग की प्ले स्कूलों की आन लाईन आधुनिक शिक्षा प्रणाली की भी विस्तार पूर्वक जानकारी ली।
एडीसी अपराजिता ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार रोजाना 2 घंटे उड़ान कार्यक्रम से बच्चों को पढ़ाना, एफएलएन के माध्यम से बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाई करवाना, कार्यक्रम सुपर 100 के बारे में बच्चों को बताना, बोर्ड कक्षाओं की एक्स्ट्रा क्लास और मासिक परीक्षा से अवगत करवाना सहित तमाम पहलुओं पर बारिकी से समीक्षा की। इसके अलावा अभिभावकों को बच्चों को दिए जाने वाले टेबलेट के बारे, अवसर दीक्षा एप ऑन लाइन कक्षाओं के बारे में बताना, स्मार्ट साला ऐप के माध्यम से बच्चों को कहानी पढ़ाना और उनके शब्दकोश में वृद्धि करना सहित अन्य पहलुओं पर सम्बंधित विभागों के अधिकारियो से विस्तार पूर्वक जानकारी ली। उन्होंने स्कूलों में कालेजों के बीईएड करने वाले प्रशिक्षणाधीन भावी शिक्षको से कार्य करवाने बारे भी विस्तार पूर्वक सुझाव सांझा किए गए।
समीक्षा बैठक में एसडीएम बल्लबगढ़ त्रिलोक चंद, एसडीएम बडख़ल पंकज सेतिया, शिक्षा और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी व आन लाइन शिक्षा प्लेट फार्म से जुड़े प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |