बरसात में फसलों के नुकसान के बारे में ई-मुआवजा फसल पोर्टल पर अपना पंजीकरण कर मुआवजा प्राप्त कर सकते हैं : नयनपाल रावत

😊 Please Share This News 😊
|

फरीदाबाद, 12 अक्टूबर (अरुण शर्मा)। पिछले दिनों हुई बरसात के चलते किसानों की खराब फसलों को लेकर हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं विधायक नयनपाल रावत ने बुधवार को अधिकारियों के साथ मिलकर क्षेत्र के गांव मोहला, भनकपुर, सिकरौना, कबूलपुर, लदियापुर आदि का दौरा करके किसानों से मुलाकात करके उनसे बरसात के दौरान हुए फसलों के नुकसान के बारे में जानकारी ली और उन्हें कहा कि वह अपनी फसलों के नुकसान के बारे में सरल पोर्टल पर जाकर ई क्षतिपूर्ति फसल पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाए ताकि सरकार द्वारा उन्हें नुकसान हुई फसल का मुआवजा मिल सके। इस दौरान विधायक रावत ने कहा कि प्रदेश की मनोहर सरकार किसान हितैषी सरकार है और इस सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसानों के हितों में अनेकों जनहितैषी योजनाएं चलाई हुई है और उन्होंने प्रदेश में बरसात से हुए नुकसान के मद्देनजर विशेष गिरदावरी के आदेश जारी किए है, इसलिए अधिकारियों का भी दायित्व बनता है कि वह गांव-गांव जाकर खराब फसलों की गिरदावरी के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करवाएं, जिससे कि पोर्टल पर पूरा डाटा एकत्रित होने के बाद किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा दिलवाया जा सके। इसके उपरांत विधायक नयनपाल रावत ने बल्लभगढ़ रेस्ट हाऊस में अधिकारियों के साथ मीटिंग की। इस मीटिंग में मुख्य रूप से एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोकचंद, तहसीलदार भूमिका, नायब तहसीलदार सुरेश शर्मा, सिंचाई विभाग एक्सईएन विरेंद्र रावत, जेई, पटरवारी आदि मौजूद थे। मीटिंग में किसानों की बरसात से खराब हुई फसलों के मुआवजे के अलावा क्षेत्र में विकास कार्यो को लेकर भी गहनता से चर्चा हुई।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |