लोहे की राड व डण्डे से मारपीट करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 11 अक्टूबर (अरुण शर्मा)। क्राइम ब्रांच सेक्टर-17 प्रभारी की टीम ने लोहे की राड व डण्डे से मारपीट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में शामिल 4 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिह ने बताया कि आरोपी अमित पाल ने मोहनलाल के साथ मारपीट पारिवारिक रंजिश की वजह से की थी। मोहन लाल व उसका भाई आकाश करीब 8.30 बजे रात को फतेहपुर बिल्लोच मे अपनी दुकान से जब घर आ रहे थे तब 4-5 व्यक्तियों ने बलेनो गाडी को मोहनलाल की बाईक के आगे लगा दिया और गाडी से ऊतर कर मोहनलाल को लोहे की राड व डंडो से मारने लगे, मोहनलाल का भाई आकाश वहां से जान बचाकर भाग गया। मोहनलाल को बीके.होस्पीटल मे एडमिट कराया। फिर परिवार वालों ने उन 4-5 व्यक्तियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इस मुकदमे में चार आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके है।
क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी अमित पाल निवासी गांव पिलोनी जिला मेरठ उत्तर प्रदेश को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर दिल्ली से शामिल तफ्तीश के लिए काबू किया है। आरोपी का मुकदमें में संलिप्त होना पाया जाने पर गिरफ्तार किया है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |