मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल में आज से चार दिवसीय 55वीं हरियाणा स्टेट सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप शुरू। – Republic Hindustan News

Republic Hindustan News

Latest Online Breaking News

मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल में आज से चार दिवसीय 55वीं हरियाणा स्टेट सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप शुरू।

😊 Please Share This News 😊

      फरीदाबाद, 6 अक्टूबर (अरुण शर्मा)। सैक्टर-14 स्थित मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल में आज से चार दिवसीय 55वीं हरियाणा स्टेट सब जूनियर बैंडमिंटन चैम्पियनशिप का आगाज हो गया। इस अवसर पर जिला फरीदाबाद बैंडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. अमित भल्ला बतौर मुख्य अतिथि तथा एसोसिएशन के पैटर्न आनन्द मेहता, मानव रचना यूनिर्वसिटी के महानिदेशकएनसी वाधवा, मानव रचना स्पोर्ट्स एकाडमी के निदेशक सरकार तलवाड, सचिव हेमंत शर्मा व अलका चुघ बतौर विशेष अतिथि मौजूद थे। फरीदाबाद जिला बैंडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव संजय सपरा ने आए हुए अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर देश के अंडर-19 वर्ग में तीसरे नम्बर के बैंडमिंटन खिलाड़ी मनराज सिंह व अनमोल खरब को 21-21 हजार की सम्मान राशि भी भेंट की गई। इसके अलावा इन दोनों खिलाडिय़ों को मानव रचना स्पोर्ट्स साईंस सैन्टर द्वारा पांच लाख रूपए का पैकेज भी दिया गया। 6 से 9 अक्टूबर तक चलने वाली इस स्टेट बैंंडमिंटन चैम्पियनशिप में प्रदेश के सभी जिलों से 400 के करीब प्रतिभागी शिरकत कर रहे है।
इस मौके पर उपस्थित प्रतिभागियों व अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए डा. अमित भल्ला ने कहा कि फरीदाबाद में अन्र्तराष्ट्रीय स्तर का खेल मंच प्रदान करना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है और आज उसी का परिणाम है कि फरीदाबाद के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे है। साथ ही उन्होंने कहा कि मानव रचना स्पोर्ट्स एकाडमी की स्थापना के समय उनके मरहूम पिता डा. ओ.पी.भल्ला की यही सोच रही थी कि फरीदाबाद के खिलाडिय़ों को एक बेहतर मंच प्रदान किया जाए। जिससे कि यहां के खिलाडिय़ों का भविष्य उज्जवल हो सके। आज उन्हें उनके सपनों को साकार होते देखकर दिल की गहराईयों से खुशी हो रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि फरीदाबाद के खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर फरीदाबाद का नाम देशभर में रोशन करेगें।
मानव रचना स्पोर्ट्स एकाडमी के निदेशक सरकार तलवाड़ ने कहा कि मानव रचना शिक्षण संस्थान के संस्थापक डा. ओ.पी. भल्ला के निर्देश पर उन्होंने तीन साल के अथक मेहनत से मानव रचना स्पोर्ट्स एकेडमी को स्थापित किया। आज एकेडमी में प्रशिक्षणरत खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर देश व विदेश में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे है। उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों को अपनी फिटनेस पर भी पूरा-पूरा ध्यान देना चाहिए क्योंकि गेम का आधे से ज्यादा हिस्सा अच्छी फिटनेस पर ही निर्भर करता है और खिलाड़ी ही नहीं खिलाडिय़ों के अभिभावकों को भी अपनी फिटनेस पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि वह फिट रहेगें तो उनके बच्चे भी फिट रहेगें और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग पनपता है और स्वस्थ दिमाग से स्वस्थ सोच पनपती है जिससे स्वयं का व देश का विकास करना संभव होता है।
मानव रचना यूनिर्वसिटी के महानिदेशक डा. एन सी वधवा ने स्पोर्ट्स एकेडमी की स्थापना के लिए मरहूम डा. ओ.पी.भल्ला व निदेशक सरकार तलवार के प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि मानव रचना स्पोटर््स एकेडमी आज देश की बेहतरीन खेल एकेडमियों में शुमार होती है और यही वजह है कि पिछले आठ वर्ष से यहां स्टेट चैम्पियन का आयोजन होता आ रहा है।
फरीदाबाद जिला बैंडमिंटन एसोसिएशन के पैटर्न डा. आनन्द मेहता ने चैम्पियनशिप में शिरकत कर रहे सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह निष्ठा व ईमानदारी से अपने खेल का प्रदर्शन कर उच्च मुकाम हासिल करें। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से खिलाड़ी को अपने टैलेंट को निखारने में मदद मिलती है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]

लाइव कैलेंडर

March 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
error: Content is protected !!