अमृता अस्पताल फरीदाबाद की ओर से किया गया सेमिनार का आयोजन।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 4 अक्टूबर (अरुण शर्मा)। अमृता अस्पताल फरीदाबाद द्वारा एक सेमीनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अमृता अस्पताल के संक्रामक रोग विभााग के सलाहकार डा. रोहित कुमार गर्ग ने कहा कि बरसाती सीजन समाप्त होने के पश्चात अब तेजी से डेंगू बुखार एक वायरल बीमारी फैल रही है। जो मच्छर के काटने से होती है। हम कुछ बहुत ही सरल उपायों का पालन करके खुद को डेंगू होने से बचा सकते हैं, जैसे कि मच्छरों के प्रजनन को रोकना और मच्छरों के काटने से खुद को बचाना।
डा. गर्ग ने बताया कि घर के अंदर या बाहर पानी जमा ना होने देने से हम मच्छरों के प्रजनन को रोक सकते हैं। इसके लिए बेकार पडे टायरों, खाली कंटेनरों आदि को उल्टा कर के रखे और ऐसी वस्तुओं को नियमित रूप से खाली करते रहें।
हम दरवाजे और खिड़कियां बंद रखकर (लेकिन वेंटिलेशन बनाए रखकर) मच्छर के काटने से खुद को बचा सकते हैं। कमरों के अंदर मच्छरों के प्रवेश को रोकने के लिए दीवारों, दरवाजों और खिड़कियों के सभी छिद्रों को सील करना आवशयक है। पूरी बाजू की कमीज, पैंट, मोजे आदि पहनकर शरीर के खुले हिस्सों को ढंकना और सोते समय घर पर कीटनाशक और मच्छर भगाने वाले साधनों का उपयोग करना भी महात्वपूर्ण है। डेंगू के लिए कोई विशिष्ट उपचार नहीं है, इसलिए इसे बचाव पर ध्यान देना बहुत जरूरी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |