दोस्त की हत्या व हत्या में शामिल दोनों आरोपितों को किया गिरफ्तार।

😊 Please Share This News 😊
|

फरीदाबाद, 2 अक्टूबर (अरुण शर्मा)। डेढ़ साल पहले दोस्त की हत्या करने का आरोपी व शव को ठिकाने लगाने वाला अन्य आरोपी से प्रयोग में वारदात कार व आधार कार्ड को बरामद कर उन्हें जेल भेज दिया है।
क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी राजीव कुमार की टीम ने रवि हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्या में शामिल मुख्य आरोपी सहित दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी संदीप और सचिन अनंगपुर गांव के रहने वाले है। आरोपी संदीप और मृतक रवि दोनों ड्राइवर का काम करते थे। आरोपी सचिन अपनी दूध की डेरी पर काम करता है। आरोपी संदीप मृतक रवि के घर पिछले 10 साल से आता जाता था। मृतक को संदीप का घर आना जाना पसंद नही था। मृतक के घर आने जाने के लिए मना करने पर दोनों में झगडा हो गया था। मुख्य आरोपी संदीप ने मृतक को इसी रंजिश के चलते शराब पिलाकर अपनी गाडी में बैठा कर सुरजकुंड पाली रोड पर ले जाकर रुमाल से गला दबाकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से मुख्य आरोपी संदीप को सेक्टर-31 एरिया से तथा आरोपी सचिन को खोरी गांव से गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि करीब 2 साल पहले घर आने-जाने की बात पर झगडा हो गया था। जिसकी रंजिश के कारण आरोपी ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। मामले में हत्या की धारा को जोड दिया गया है। मामले में पूछताछ के लिए आरोपियो को अदालत में पेश 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। दोनों आरोपियों से मामले में पूछताछ के दौरान वारदात में प्रयोग गाड़ी बरामद की गई व मृतक रवि का आधार कार्ड अरोपी सन्दीप के घर से बरामद किया गया। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |