स्वच्छता के अंतर्गत गांधी जयंती सप्ताह में भाषण प्रतियोगिता का किया आयोजन।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 1 अक्टूबर (अरुण शर्मा)। गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा फरीदाबाद में सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड, स्काउट्स, गाइड्स और जूनियर रेडक्रॉस ने शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में स्वच्छता के अंतर्गत गांधी जयंती सप्ताह में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। विद्यालय के नवीं दसवीं, ग्यारहवीं और बारहवीं के छात्र और छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभागिता की। विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड अधिकारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि महात्मा गांधी ने सम्पूर्ण देश में स्वच्छता को अपनाने और सभी को स्वच्छता के लिए श्रमदान करने के प्रेरित किया। कक्षा दसवीं के छात्र सचिन ने सभी को अपने संबोधन में कहा कि विचारणीय यह है कि हमें अपने देश में स्वच्छता अभियान, स्वच्छता पखवाड़ा और स्वच्छता माह आदि प्रारंभ करने की आवश्यकता क्यों पड़ी। क्या इसका तात्पर्य यह नही हैं कि हम में से बहुत बड़ा वर्ग स्वच्छता के प्रति सजग नही है। आज हमारे अधिकतम नगर, महानगर और स्मार्ट सिटी में भी कूड़े के ढेर के अंबार लगते जा रहे हैं। सडक़ों किनारे और सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी के ढेर लगते जा रहे हैं। प्राचार्य मनचंदा ने कहा कि अब समय आ गया है कि हम वेस्ट मैनेजमेंट को प्रभावी प्रकार से सभी नगरों में अपना कर कूड़े को पृथक-पृथक करें। छात्रा अंजली ने सभी विद्यार्थियों को स्वच्छता की आदत स्वयं से विकसित करने के लिए कहा। अंजली ने कहा कि हमें अपनी कक्षा, विद्यालय, कॉलोनी, गांव, नगर से स्वच्छता ही सेवा का भाव संपूर्ण भारतवर्ष में फैलाना होगा। स्वच्छता ही सेवा द्वारा हम स्वच्छता के साथ साथ स्वस्थ भारत समृद्ध भारत को सुदृढ़ता से आगे बढ़ा सकते हैं। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा, प्राध्यापक नरेंद्र, रणदीप, धर्मपाल और सुनील कुमार ने स्वच्छता विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में सचिन को प्रथम, अंजली को द्वितीय और प्रतीक को तृतीय घोषित किया तथा सभी से स्वच्छता को सेवा के रूप में अपनाने की अपील की।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |