कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा का मुजेसर रेलवे अंडर ब्रिज को मंजूरी दिलवाने पर मुजेसर गांव के लोगों ने किया आभार व्यक्त।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 30 सितम्बर (अरुण शर्मा)। हरियाणा के परिवहन, खनन एवं कौशल विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा का मुजेसर रेलवे अंडर ब्रिज को मंजूरी दिलवाने पर मुजेसर गांव के लोगों ने आभार व्यक्त किया। गांव के लोगों ने आज शुक्रवार सायं परिवहन मंत्री के कार्यालय पहुंचकर खिलाई मिठाई खिलाकर खुशी जताते हुए ग्रामीणों ने कहा मंत्री मूलचंद शर्मा ने चुनावों में जनता से किया था वादा जो अब पूरा होता नजर आ रहा है। ग्रामीणों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का भी आभार प्रकट किया।
बल्लभगढ़ के प्रदेश में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष 2018 में रखी गई एक और मांग अब जल्द पूरी होगी।
आपको बता दें कि बल्लभगढ़ विधानसभा के मुजेसर फाटक पर अंडरपास बनाने की मुख्यमंत्री की घोषणा पर मोहर लग चुकी है। चंडीगढ़ में हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में हुई सचिवों मीटिंग में मुजेसर रेलवे फाटक पर रेलवे अंडर ब्रिज बनाने को लेकर मंजूरी दी गई है और कहा गया है कि जल्द ही इस प्रोजेक्ट के लिए जमीन खरीदने के लिए प्रस्ताव हाई पावर परचेज कमेटी में भेजा जाए।
इस मौके पर गांव मुजेसर से प्रधान सुभाष लांबा, मुजेसर मंडल के अध्यक्ष अनुराग गर्ग, कुलदीप मथारू, हरे राम प्रधान, देवेंद्र गोदारा, धन सिंह लांबा, दीपांशु अरोड़ा, रवि भगत, ज्ञानेंद्र भारद्वाज, पंकज पोद्दार, रवि सोनी भी मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |