शहीद भगत सिंह के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर का किया आयोजन।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 27 सितम्बर (अरुण शर्मा)। देश की आजादी के लिए शहीदे आजम भगत सिंह जी ने अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। अंग्रेजी हुकूमत की गुलामी को खत्म करने के लिए अपने प्राणो को न्योछावर करने वाले इस महान शहीद की याद में आज को जज्बा फाउंडेशन व एनजीओ प्रकोष्ठ के द्वारा शहीद भगत सिंह के जन्मदिवस पर उनको सच्ची श्रदांजलि अर्पित करने हेतु सेक्टर-12 स्थित रेडक्रॉस भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा के द्वारा सर्व प्रथम शहीदों की याद में पौधारोपण किया गया तपश्चात सभी रक्तदातों को रक्तदान हेतु बधाई दी।
इस अवसर पर बिजेन्दर सिंह सौरोत ने भी सभी रक्तदातो को रक्तदान के जानकारी सांझा की एवं प्रत्येक 3 माह में रक्तदान करने की अपील की गई।
इस अवसर पर जज्बा फाउंडेशन चेयरमैन हिमांशु भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि संगठन द्वारा समय समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता रहता है। आज के रक्तदान का मुख्य उद्दश्ये युवाओं में हमारे शहीदों के भारत की कल्पना से है वो जैसा देश चाहते थे, उस क्षेत्र में देश का प्रत्येक युवा कार्य कर सके ओर इसके साथ हमारे शहीदो को उनके जन्मदिवस अवसर पर रक्तदान सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने का कार्य करें।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से शिवम पांडेय, जसवंत पंवार, दीपक आजाद, गौरव ठाकुर, अजय डागर, सुनील सैनी, पवन चौधरी, हिमांशु भट्ट, राहुल वर्मा आदि का मह्तवपूर्ण योगदान रहा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |