गोहत्या के मामले में चार साल से फरार आरोपी किया गिरफ्तार।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 24 सितम्बर (अरुण शर्मा)। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि क्राइम ब्रांच 56 प्रभारी राकेश कुमार की टीम ने गौकशी के मुकदमे में 4 साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम दीनू है जो मेवात जिले के घटवासन गांव का रहने वाला है। सितंबर 2018 में आरोपी व उसके तीन अन्य साथियों रफीक, इस्ताक तथा कुद्दू के खिलाफ गौकशी का मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें आरोपी एक गाड़ी में गाय का मांस भरकर ले जा रहे थे। पुलिस को इसके बारे में सूचना प्राप्त हुई थी और उन्होंने मोहना गांव के पास केजीपी हाइवे पर नाका लगाकर आरोपियों को पकडऩे की कोशिश की परंतु पुलिस नाके से पहले ही आरोपी गाड़ी को छोडक़र फरार हो गए। पुलिस द्वारा गाड़ी को चेक करने पर उसमें से 205 किलोग्राम गाय की खाल बरामद की गई। आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना छांयसा में गोकशी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू की गई। इस मामले में शामिल तीन अन्य आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया परंतु आरोपी दीनू पुलिस गिरफ्त से बचने के लिए जगह बदल बदल कर रह रहा था जिसे क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर मामले में शामिल आरोपी दीनू को मुल्ला होटल के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |