हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद समग्र शिक्षा फरीदाबाद द्वारा जिला स्तरीय कार्यक्रम का किया आयोजन।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 12 सितम्बर (अरुण शर्मा)। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद समग्र शिक्षा फरीदाबाद द्वारा जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन मॉडर्न स्कूल सेक्टर 17 के सभागार में किया गया।
इस अवसर पर संगीत शिक्षिका हेमलता ने हरियाणवी संस्कृति में प्रस्तुति दी। समग्र शिक्षकों शिक्षा में कार्यरत शिक्षकों के लिए किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एडीसी अपराजिता, जिला शिक्षा अधिकारी व डीसीपी मौजूद रहे।
हरियाणवी संस्कृति को राष्ट्रीय स्तर पर कई बार अपनी प्रस्तुति के माध्यम से देश के सामने जोरदार तरीके से रखने वाली शिक्षिका हेमलता बोर्डिंग स्कूल सेक्टर 17 में अपनी प्रस्तुति से सभी लोगों का मन मोह लिया। बातचीत के दौरान हेमलता ने बताया कि यह कार्यक्रम समग्र शिक्षा में कार्यरत शिक्षकों के लिए बहुत ही सम्मान की बात है और मैं सभी लोगों का आभार प्रकट करती हूं इतनी मुख्य जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई और मैं हरियाणवी संस्कृति को कई बार प्रदर्शन कर चुकी हूं। इस मौके पर प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर अलका कुंवर व दीपेन्द्र चौहान के साथ संगीत प्रशिक्षक, व्यवसायिक शिक्षक, विशेष शिक्षक और अन्य शिक्षक गण मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |