रेडक्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद भविष्य में भी आमजन के कल्याण के लिए कार्य निरंतर करती रहेगी – उपायुक्त विक्रम !
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 9 सितम्बर (अरुण शर्मा)। प्रदेश के राज्यपाल एवं भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी हरियाणा के अध्यक्ष बंडारू दत्तात्रेय की अध्यक्षता में चंडीगढ़ स्थित राजभवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में उपायुक्त व जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष विक्रम को वर्ष 2019-20 व 2020-21 में जिला रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा किये गए उत्कृष्ट कार्यों जिनमें रक्त संचार केंद्र के माध्यम से जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध करवाना, दिव्यांगों को व्हीलर तथा कृत्रिम अंग उपलब्ध करवाना, सीनियर सिटिजन के लिए छड़ी, चश्मा व कानों की मशीन व नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन शामिल हैं के लिए सम्मानित किया गया।
उपायुक्त विक्रम ने महामहिम राज्यपाल का धन्यवाद करते हुए कहा कि रेडक्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद भविष्य में भी आमजन के कल्याण के लिए कार्य निरंतर करती रहेगी। फरीदाबाद स्थित जेसी बोस यूनिवर्सिटी के चांसलर व डीएवी सेंटेनरी कॉलेज के प्रिंसिपल सहित जिला के अन्य स्कूलों व कॉलेज को भी सम्मानित किया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |