आपसी तकरार में पत्नी का गला चुन्नी से दबाकर हत्या कर शव को बक्से में बंद कर नहर में फेंक दिया।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 28 अगस्त (अरुण शर्मा)। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया की क्राइम ब्रांच सैन्ट्रल प्रभारी की टीम ने पत्नी की हत्या करने के मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार किया है।आरोपी गणेश बदरपुर सैद का रहने वाला है। आरोपी वर्ष 2009 में हरियाणा पुलिस में भर्ती हुआ था। आरोपी की पहले एक शादी महिला पुलिस कर्मी से वर्ष 2010 में हुई थी । पुलिसकर्मी महिला को 2 लडक़े हैं। जो घरेलू झगडा रहने की वजह से महिला दोनों लडक़ो को लेकर वर्ष 2017 से अलग रह रही है। वर्ष 2018 में आरोपी गणेश की मुलाकात पलवल के गांव बघौला की रहने वाली सोनम से शादी समारोह में हुई। आरोपी का लडक़ी के साथ मिलना-जुलना शुरू हो गया और वर्ष 2020 से दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे। दोनों को वर्ष 2021 में एक लडक़ी पैदा हुई। इसके बाद दोनों में किसी ना किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता था। दोनों एक दूसरे पर शक करने लगे। आरोपी ने 27 जून को आपसी कहासुनी में लडक़ी सोनम की चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर लाश को बक्से में बंद कर पलवल के छज्जूनगर आगरा कैनाल नहर में फेंक दिया और लडक़ी के भाई जीतू को फोन कर बताया कि सोनम किसी बात को लेकर झगड़ा होने पर घर से चली गई है। इस पर लडक़ी के परिजनों ने थाना भूपानी में लडक़ी के संबंध में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। लडक़ी के परिजन आरोपी गणेश के साथ मिलकर लडक़ी की तलाश कर रहे थे। लेकिन लडक़ी का कहीं पता नहीं चला।
डीसीपी क्राइम ने मामले की तफ्तीश क्राइम ब्रांच सेंट्रल को दी, जिस पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेंटर की टीम ने आरोपी गणेश को शक होने पर पूछताछ की। जिसमें आरोपी को अदालत में पेश कर 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। आरोपी ने पुलिस रिमांड के दौरान बताया कि उसने आपसी कहासुनी के कारण सोनम को चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी थी और एक बक्से में बंद कर पलवल फेंक आया था। आरोपी से मृतक सोनम का मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है। मृतका सोनम की लाश की तलाशी के लिए एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई व मृतका सोनम की लाश की आगरा नहर में तलाश कराई गई। उसके बाद दोबारा से आरोपी का पुलिस रिमांड लेकर आगरा नहर में कई किलोमीटर तक के एरिया में मृतका सोनम की लाश की प्राईवेट गोताखोर से तलाश कराई गई। मृतका की लाश की तलाशी जारी है। मामले में कार्यवाही जारी है भविष्य में लाश मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |