देसी पिस्टल सहित आरोपी को किया गिरफ्तार।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 26 अगस्त (अरुण शर्मा)। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि क्राइम ब्रांच सेक्टर-17 प्रभारी की टीम ने देसी पिस्टल सहित आरोपी को गिरफ्तार किया आरोपी का नाम आर्यन उर्फ शिवम है। आरोपी फरीदाबाद के एनआईटी का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से एनआईटी के 4-5 चौक के पास से देसी पिस्टल सहित काबू किया है। आरोपी के खिलाफ थाना एनआईटी में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पर पूर्व में लडाई-झगडे, स्नैचिंग और हत्या की कोशिश के 3 मुकदमें दर्ज है। आरोपी देसी पिस्टल को अपने शौक के लिए अपने किसी दोस्त से 25 हजार रूपए में खरीद कर लाया था। पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |