प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को हरियाणा के फरीदाबाद में अमृता अस्पताल का किया उद्घाटन विधायक राजेश नागर ने पीएम नरेन्द्र मोदी का किया स्वागत। – Republic Hindustan News

Republic Hindustan News

Latest Online Breaking News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को हरियाणा के फरीदाबाद में अमृता अस्पताल का किया उद्घाटन विधायक राजेश नागर ने पीएम नरेन्द्र मोदी का किया स्वागत।

😊 Please Share This News 😊

       फरीदाबाद, 24 अगस्त (अरुण शर्मा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को हरियाणा के फरीदाबाद में अमृता अस्पताल का उद्घाटन किया.करीबन 130 एकड़ भूखण्ड पर निर्मित 2600 बेड का यह आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से युक्त एशिया का सबसे बड़ा प्राईवेट अस्पताल है। स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी आज माना की शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी धार्मिक व सामाजिक संस्थाएं का परस्पर सहयोग मिल रहा है व भारत एक ऐसे देश के रूप में पहचान बना रहा है, जहां स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने को सेवा के रूप में देखा जाता है। अमृता अस्पताल के उद्घाटन अवसर पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अस्पताल की संस्थापक श्री मां अमृता आनन्दमयी का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया वहीं अमृत स्वरूपानंद महाराज ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, हरियाणा के राज्यपाल बंड़ारू दत्तात्रेय, मुख्यमंत्री मनोहरलाल, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया।

प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मौजूद डाक्टरों, समाजसेवियों, अध्यात्म गुरूओं तथा विदेशों से आए लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और इस काल में अमृता हॉस्पीटल का उद्घाटन होना देश में स्वास्थ्य सेवाओं में धार्मिक संस्थाओं के शामिल होने से एक उत्साह का संचार करेगा। भारत की विशेषता शुरू से यह भी रही है कि यहां पर स्वास्थ्य सुविधाओं को अध्यात्म व आर्युविज्ञान के साथ जोडक़र देखा जाता रहा है तथा आरोग्य के अध्यात्म के साथ जोड़े जाने से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलती है। महर्षि चरक, महर्षि वागवट के अलावा अन्य कई आयुर्वेद के ज्ञाता महर्षि इसका जीता-जागता उदाहरण है। जहां तक बात श्री मां अमृता आनंदमयी की है, तो मां का सम्पूर्ण जीवन सेवा, कल्याण की प्रेरणा देता है। अम्मा को प्रेम, करूणा, सेवा व त्याग की प्रति मूर्ति के रूप में देखा जाता है और वह भारत के अध्यात्म की वाहक के रूप में सेवाएं प्रदान कर रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में जब सम्पूर्ण विश्व महामारी की चपेट में था उस वक्त में भी भारत ने कोरोना वैक्सीन बनाकर आम जन मानस को वैक्सीन उपलब्ध करवाने का काम किया किन्तु यह अलग बात रही कि कुछ लोगों ने वैक्सीन के संदर्भ में भ्रामक प्रचार किया परन्तु हमारे अध्यात्म गुरूओं ने इस भ्रामक प्रचार से लोगों को बचने का संदेश दिया।

उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए श्री मां अमृता आनन्दमयी देवी ने कहा कि उनकी संस्था विश्व कल्याण के लिए हमेशा समर्पित रहती है और इस सोच पर काम करती है कि सभी को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें मिलती रही। उन्होंने कहा कि सभी को ईश्वर की शक्ति को कभी भूलना नहीं चाहिए और ईश्वरीय ज्ञान को अपने जीवन में उतार लेना चाहिए तभी सुख-शांति की अनुभूति हो सकेगी। ईश्वर सब कुछ सुनता है और देखता भी है तभी प्रत्येक मनुष्य ईश्वर की शक्ति से जुड़ पाता है। हमें प्रत्येक कार्य करने की शक्ति ईश्वर से ही प्राप्त होती है।
उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में आज देश आगे बढ़ रहा है। गरीबों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है तथा देशवासियों का जीवन स्तर और ऊंचा उठ सके इसके लिए नई-नई योजनाएं बनाई जा रही है। इन्ही सब बातों का परिणाम है कि आज देशवासियों का विश्वास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी में नित दिन बढ़ता जा रहा है। उन्होंने बताया कि 2014 तक प्रदेश में कुल 7 मेडिकल कालेज थे, जबकि उनकी सरकार के कार्यकाल में छह और नए मेडिकल कालेज बनाए गए है। अब प्रदेश में मेडिकल कालेजों की संख्या 13 है तथा आगामी वर्षों में 9 और मेडिकल कालेज बन जाएगें, मेडिकल कालेजों की संख्या 22 हो जाएगी तथा मेडिकल सीटों की संख्या भी बढक़र 2800 हो जाएगी।

हरियाणा के खिलाड़ियों की भी की तारीफ

खेल के क्षेत्र में हरियाणा के खिलाड़ियों की उपलब्धियों का बखान करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि फ़िटनेस और खेल जैसे विषय हरियाणा की रगों, मिट्टी और संस्कारों में हैं। यहां के युवा खेल के मैदान में तिरंगे की शान बढ़ा रहे हैं। इसी तरह दूसरे राज्यों को भी हरियाणा से प्रेरणा लेनी चाहिए और कम समय में ऐसे परिणाम हासिल करने चाहिए।यह पहला मौका नहीं है जब प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल और हरियाणा सरकार के कामकाज की तारीफ की हो। इससे पहले भी कई मौकों पर प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री की जमकर पीठ थपथपाई है। बीते वर्ष अक्तूबर माह में एम्स के झज्जर परिसर में नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट में आयोजित कार्यक्रम में भी प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री की प्रशंसा की थी। उन्होंने कहा था कि कहा कि कई दशकों बाद मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा को एक ऐसी सरकार मिली जो पूरी ईमानदारी से काम करती है। राज्य को ऐसी सरकार मिली है जो दिन-रात राज्य के उज्ज्वल भविष्य के बारे में सोचती है। जब भी कभी आकलन किया जाएगा तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली हरियाणा सरकार सर्वश्रेष्ठ मानी जाएगी।

   इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, गृह मंत्री अनिल विज, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, बिजली मंत्री रणजीत सिंह, महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांढा, स्थानीय विधायक राजेश नागर, विधायक सीमा त्रिखा, विधायक नरेंद्र गुप्ता, विधायक नयनपाल रावत, विधायक मोहन लाल बड़ौली, राज्यसभा सांसद कार्तिक शर्मा, मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव अजय गौड, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, अमृता अस्पताल के निदेशक डा. संजीव सिंह सहित कई राजदूत भी विशेष रूप से मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]

लाइव कैलेंडर

December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
error: Content is protected !!