अवैध हथियार के मामले में 3 साल से फरार चल रहे आरोपी को किया गिरफ्तार।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 23 अगस्त (अरुण शर्मा)। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने अवैध हथियार के मामले में 3 साल से फरार चल रहे आरोपी राजेंद्र को गिरफ्तार किया है। आरोपी राजेंद्र मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के गांव बिरोटिया नांगल का तथा वर्तमान में फरीदाबाद की भारत कालोनी में रहता है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को थाना सेक्टर-31 के भगोड़ा रहने के मुकदमे में गिरफ्तार किया है। आरोपी पर वर्ष 2014 में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मुकदमा दर्ज था जिसमें आरोपी माननीय कोर्ट से जमानत पर था। माननीय अदालत में पेश न होने के कारण भगोड़ा घोषित किया गया था। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से वजीरपुर रोड से गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी कबाड़ी का काम करता है। आरोपी अवैध हथियार के मुकदमे में जमानत पर आने के बाद पुलिस से बचने के लिए बार-बार स्थान बदल कर रह रहा था।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |