अवैध रूप से चल रहे अहाते पर सीएम फ्लाइंग ने की कार्रवाई।

😊 Please Share This News 😊
|

फरीदाबाद,19 अगस्त (अरुण शर्मा)। बदरपुर बार्डर के पास रोड किनारे बिना अनुमति अवैध रूप से चल रहे अहाते पर सीएम फ्लाइंग ने कार्रवाई की है। उडऩ दस्ते की टीम ने मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंचकर अहाता संचालक से लाइसेंस व अन्य कागजात मांगे। लेकिन संचालक कागजात नहीं दिखा सका। इसके बाद सीएम फ्लाइंग ने आबकारी विभाग को मौके पर बुला लिया। सराय ख्वाजा थाना में संचालक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
सीएम फ्लाइंग के अधिकारियों का कहना है कि शहर में अवैध रूप से चल रहे अन्य अहाते के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार फरीदाबाद में आबकारी विभाग की ओर से करीब 60 जोन बनाए गए हैं। नियमानुसार एक जोन में चार शराब के ठेके खोले जा सकते हैं। इसके अलावा एक जोन में एक ही ठेके को अहाते खोलने की अनुमित दिए जाने का प्रावधान है। लेकिन शहर में ऐसे कई लाइंसेंसी शराब ठेका संचालक हैं, जो अहाते के लिए आनलाइन आवेदन करने के साथ ही अपने ठेके पास अहाते शुरू कर देते हैं। जहां मिलने वाले खान-पान की गुणवत्ता पर सवाल उठते रहते हैं। बिना अनुमति वाले अहाते में शराब पीने के लिए पहुंचने वाले लोगों को सही और शुद्ध खान-पान दिए जाएंगे, यह निश्चित नहीं रहता। आबकारी विभाग के अधिकारियों के अनुसार ऐसे अहाते व ठेके संचालक पर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाती है। बिना लाइसेंस के चल रहे अहाते के खिलाफ सीएम फ्लाइंग की यह दूसरी कार्रवाई है। इससे पहले 23 जुलाई को सीएम फ्लाइंग की टीम ने सेक्टर-37 के बाइपास रोड पर चल रहे शराब ठेका पर चल रहे अवैध अहाते के संचालक के खिलाफ कार्रवाई की थी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |