विधायक नीरज शर्मा ने आज वार्ड नंबर -7 में नई पानी की लाइन बिछाने का काम किया शुरू।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद,18 अगस्त (अरुण शर्मा)एनआईटी फरीदाबाद के विधायक नीरज शर्मा ने आज एनआईटी विधानसभा में जवाहर कॉलोनी न्यू लाइट पब्लिक स्कूल, जवाहर कॉलोनी न्यू लाइट पब्लिक स्कूल, वार्ड नंबर -7 में नई पानी की लाइन बिछाने का काम शुरू किया। मौके पर विधायक नीरज शर्मा ने बताया की काफी लम्बे से इस क्षेत्र में पानी समस्या से लोगों को जुझना पड़ रहा था क्योकि पानी की लाईन काफी पुरानी होने के कारण जगह-जगह टूट गई थी, जिसके कारण निवासी के घरो में गंदा पानी आता था। उसी को लेकर आज नगर निगम फरीदाबाद ने इस पार्केट में पानी की नई 6 इंची और 4 इंची पीवीसी लाईन डालने का काम शुरू किया है। इस लाइन के डलने से वार्ड-7 के जवाहर कालोनी न्यू लाईट पब्लिक स्कूल वाली पार्केट के निवासी को पानी की समस्या से निजात मिलेंगी। इस कार्य की लगत लगभग 20 लाख रूपए है। इसके साथ-साथ विधायक नीरज शर्मा द्वारा बताया गया की उपरोक्त विकास कार्य पर आज जो बोर्ड नगर निगम द्वारा लगाया गया है इस बोर्ड की चहता मेरी हमेशा से है क्योकि जिस दिन हर विकास कार्य पर ऐसा बोर्ड लगना शुरू हो गया तो जनता को जनता के पैसे की पूर्ण जानकारी होगी जिससे की कोई भी जनता के पैसों का दुरुपयोग नहीं कर पाएगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |