जेवर एयरपोर्ट ग्रीन एक्सप्रेस वे के भूमि अधिग्रहण मामले में रविवार को ग्राम पन्हेरा खुर्द में हुई पंचायत।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद,14 अगस्त (अरुण शर्मा)। जेवर एयरपोर्ट ग्रीन एक्सप्रेस-वे के जमीन अधिग्रहण मामले में गांव पन्हेड़ा खुर्द में रविवार को पंचायत हुई। इसमें बागपुर से लेकर साहपुर तक के 12 गांव के लोगों ने भाग लिया। सभी ने कहा कि 12 गांव का मुआवजा कम घोषित किया गया है। इसलिए वे जमीन अधिग्रहण नहीं होने देंगे और कब्जा भी नहीं देंगे। अगले सप्ताह आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। मुआवजा मार्केट रेट के हिसाब से तय होना चाहिए और राशि पहले दी जाएए इसके बाद ही जमीन पर कब्जा देंगे। कई मामलों में जमीन अधिग्रहण के कई साल बाद भी किसानों को मुआवजा नहीं दिया गया है।
हरियाणा किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष डीके शर्मा ने पंचायत की अध्यक्षता की। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों राजस्व विभाग द्वारा सुनाए गए अवार्ड को लेकर किसान आहत हैं। उन्होंने बताया कि जब उन्हें जमीन अधिग्रहण के लिए नोटिस दिए थे, तभी उन्होंने अपनी आपत्ति दायर कर दी थी। इसके बावजूद प्रशासन ने उनसे कोई राय नहीं ली। उनका मुआवजा भी दूसरे गांवों की अपेक्षा कम घोषित किया गया है। डीके शर्मा ने बताया कि उनके गांव पन्हेड़ा खुर्द में 200 वर्ग गर्ज के एक प्लाट की रजिस्ट्री डेढ़ करोड़ रुपये में की गई थी। पिछले तीन वर्ष के दौरान कई रजिस्ट्री करोड रुपये से ऊपर की गई हैं। इसके बावजूद उनका अवार्ड अन्य गांवों की अपेक्षा कम दिया गया है। ऐसे ही अन्य 11 गांव का हाल है। यहां भी मुआवजा काफी कम घोषित किया गया है।
पंचायत में गांव जवां से वीरेंद्र कुमार अत्री, मुकेश भाटी, मुकेश कुमार, पन्हेड़ा खुर्द से मानकचंद, बृजमोहन, कपिल शर्मा, मोहना से घनश्याम, देशराज, हरकेश अत्री, नराहवली से हरपाल, राजवीर, महमदपुर से देवीचरण, हीरापुर से जयभगवान, दीपक आजाद, ताराचंद मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |