भारती चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकाली तिरंगा यात्रा।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद,14 अगस्त (अरुण शर्मा)। भारती चैरिटेबल ट्रस्ट तथा वार्ड नंबर 8 से पार्षद पद के उम्मीदवार मामचंद भड़ाना द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा झंडा वितरण तथा तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस मौके पर भारती चैरिटेबल ट्रस्ट की पूरी टीम ने भाग लिया। तिरंगा रैली का शुभारंभ पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता नगेन्द्र भड़ाना द्वारा किया गया। यह रैली पूरे वार्ड नम्बर-आठ सहित नंगला चौक, भड़ाना, चौक, चाचा चौक, अटल चौक होते हुए समाप्त हुई।
इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक नगेन्द्र भड़ाना का डॉ धर्मेन्द्र सिंह नांदल, मामचंद भड़ाना व होरा राम सौरोत ने
बुक्के देकर स्वागत किया। भारती चैरिटेबल ट्रस्ट की समस्त टीम रविंद्र भड़ाना, हरिंदर भड़ाना, प्रेम भड़ाना, रन्नू लोहिया, अमित नंबरदार, प्रवेश मिश्रा, गुलाब ठाकुर, डॉ रवि रामनिवास गोला, विजय गोला, यादराम, सोनू भड़ाना, डॉक्टर नरेंद्र, चरण सिंह बैंसला, चौधरी मांगेराम, आजाद भाटी, प्रदीप पुरा भड़ाना, रामकृष्ण राणा, डॉ रवि,डॉक्टर मदन पाल रावत, डालचंद भोले, बाबा वीरभद्र नाथ आदि बहुत से कार्यकर्ता इसमें शामिल रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |