पुलिस ने वाहन चोर को किया गिरफ्तार !
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 5 अगस्त (अरुण शर्मा)। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर प्रभारी सेठी मलिक की टीम ने एक वाहन चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी विशाल उर्फ नानू उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के गांव बस्सी कस्बा शेरगढ़ का तथा वर्तमान में फरीदाबाद की पर्वतीय कॉलोनी में किराए पर रहता है। आरोपी दिल्ली में सपा सेंटर में नौकरी करता है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से बदरपुर बॉर्डर से थाना कोतवाली के चोरी के मुकदमे में चोरी की स्कूटी सहित गिरफ्तार किया है।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी आदतन चोरी करने का अपराधी है आरोपी पर पूर्व में चोरी के दो मुकदमे दर्ज हैं। जिनके लिए आरोपी जेल जा चुका है। पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |