हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए फरीदाबाद में आज निकाली जन जागरूक साइकिल रैली ।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 4 अगस्त (अरुण शर्मा)आजादी के अमृत महोत्सव के तहत केंद्र सरकार के द्वारा हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की गई इसी कड़ी में हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए फरीदाबाद में आज जन जागरूक साइकिल रैली निकाली गई l इस यात्रा का शुभारंभ सेक्टर 12 से किया गया l
इस मौके पर फरीदाबाद के सभी विधायक गण और जिला उपायुक्त सहित तमाम अधिकारी गण मौजूद रहे l सभी ने साइकिल चलाकर इस यात्रा की शुरुआत की है l इस साइकिल रैली की शुरुआत राज्य खेल परिसर सेक्टर-12 से भाजपा के विधायकों बड़खल से सीमा त्रिखा, फरीदाबाद क्षेत्र से नरेंद्र गुप्ता, तिगांव से राजेश नागर और पृथला क्षेत्र के विधायक नयन पाल ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर खेल परिसर से की इस साइकिल यात्रा का मुख्य उद्देश्य हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाना है l
जन जागरण साइकिल यात्रा सेक्टर-12 खेल परिसर से निकल कर विभिन्न सेक्टरों, बल्लभगढ़, तिगांव रोड होती हुई एनआइटी के प्रमुख मार्गों से होकर सेक्टर-21 और फिर सेक्टर-17 में प्रवेश किया। अग्रसेन चौक ओल्ड फरीदाबाद मार्केट होते हुए आइटीआइ ओल्ड फरीदाबाद, सेक्टर-16 मार्केट, सेक्टर-17 मार्केट, सेक्टर-14 मार्केट, सेक्टर-15 मार्केट से गुजर कर नहर पार ग्रेटर फरीदाबाद में प्रवेश किया। वंदे मातरम और भारत माता के जयघोष के साथ जगह-जगह हुआ स्वागत।
जन जागरण साइकिल यात्रा जब परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के कार्यालय सेक्टर-7 सेक्टर 10 मार्केट पहुंची तो स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया।
सिही सेक्टर-8 से राजा नाहर सिंह पैलेस सेक्टर-3 के सामने मार्केट से गुजरते हुए बल्लभगढ़ के तिगांव रोड होते हुए बल्लभगढ़ के आंबेडकर चौक पर यात्रा पर पुष्पवर्षा की गई। सेक्टर-21 स्थित विधायक सीमा त्रिखा के कार्यालय में जोरदार स्वागत किया गया।
सेक्टर 9 मार्केट पहुंचने पर इस रैली का स्वागत किया गया, सेक्टर-9 में आरडब्ल्यूए प्रधान रणवीर चौधरी, सतवीर शर्मा, गिरधारी शर्मा और सेक्टर के गणमान्य व्यक्तियों ने वंदे मातरम और भारत माता के जयघोष के साथ यात्रा का स्वागत किया।
इस रैली का आयोजन जनता को जागरूक करने के लिए किया गया की आने वाली 13 से 15 तारीख तक माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हर घर तिरंगा अभियान के तहत हर घर में तिरंगा लहराएंगे और आजादी के महोत्सव को एक अलग रूप में पहचान देंगे !
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |