फरीदाबाद की जुगनू आलिया ने हरियाणा स्टेट पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में प्राप्त किया प्रथम स्थान।

😊 Please Share This News 😊
|

फरीदाबाद, 2 अगस्त (अरुण शर्मा)। हांसी हिसार में तीन दिवसीय हरियाणा स्टेट पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कोच जितेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में गोल्डन गर्ल के नाम से मशहूर फरीदाबाद की जुगनू आलिया ने 47 किलोग्राम भार वर्ग जूनियर कैटेगिरी में कुल 220 किलोग्राम भार उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कोच जितेन्द्र ने बताया कि जुगनू आलिया एन.आईटी दो नम्बर स्थित दा फिटनेस जिम में ट्रैनिंग लेती है। जुगनू आलिया अब तक छह बार लगातार गोल्ड मैडल जीत चुकी है।
जुगनू आलिया ने बताया कि अब वह सितम्बर-2022 में होने वाली नेशनल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता की तैयारी कर रही है।
जुगनू आलिया ने अपनी इस उपलब्धि पर अपने कोच जितेन्द्र चौधरी, अपने माता-पिता व गुरूजनों का आभार जताया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |