पंजाब अग्रवाल समाज ने सेक्टर 10-11 की डिवाइडिंग रोड पर लगाए गुलमोहर के तीन पौधे।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 28 जुलाई (अरुण शर्मा)। पंजाब अग्रवाल समाज ने कहा है कि पर्यावरण को हरा-भरा व धरा को शीतल रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर उन्हें वृक्ष बनाना चाहिए। पंजाब अग्रवाल समाज ने इस पुण्य कार्य को अपने प्रत्येक सदस्य व उसके परिवार के सदस्य के जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ पर करने का निर्णय लिया है। समाज ने इसकी शुरुआत बुधवार को अपने तीन सदस्यों अनिल गर्ग, धनंजय बंसल, करीशव गुप्ता के जन्मदिन पर सेक्टर 10-11 की डिवाइडिंग रोड पर तीन गुलमोहर के बड़े पौधे लगाकर की है। समाज के अध्यक्ष रांतिदेव गुप्ता व महासचिव अमर बंसल छाडिय़ा ने कहा है कि लगाये पौधों की देखभाल व सुरक्षा के लिए एक कार्यदल का गठन किया गया है। हर संभव कोशिश की जाएगी जितने भी पौधे लगाए जाएं वे सभी हरे-भरे बड़े वृक्ष बनें। कार्यक्रम में मानव सेवा समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा, भारत विकास परिषद संस्कार शाखा के अध्यक्ष अनूप गुप्ता, प्रक्रूथी ट्रस्ट की अध्यक्ष रमा सरना अन्य पदाधिकारी विजय गुप्ता, दिनेश गोयनका, निकुंज गुप्ता, शाईन गर्ग, स्माईल गर्ग, कॉमन वैल्थ 2018 स्वर्ण पदक विजेता गौरव सोलंकी, जनता गर्ग, प्रेम गर्ग, सुनीता गुप्ता, प्रीति गर्ग ने भाग लेकर पूर्ण सहयोग प्रदान किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |