भारत के नीरज चोपड़ा ने यूजीन, ओरेगॉन में जीता रजत पदक।
😊 Please Share This News 😊
|
पानीपत, 24 जुलाई (अरुण शर्मा) भारत के नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. नीरज चोपड़ा ने यूजीन,ओरेगॉन में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की भाला फेंक फाइनल में 88.13 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ रजत पदक जीता, जिसे उन्होंने अपने चौथे प्रयास में दर्ज किया। नीरज का पहला और पाचवां प्रयास फाउल रहा था लेकिन उन्होंने चौथे प्रयास में 88.13 मीटर दूर भाला फेंककर इतिहास रच दिया और रजत पदक जीत लिया। इससे पहले भारत का वर्ल्ड एथलेटिक्स में ब्रोंज मेडल था जो 2003 पेरिस चैंपियनशिप में लंबी कूद में आया था।नीरज चोपड़ा इस चैंपियनशिप में सिल्वर जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. इसके अलावा नीरज पहले भारतीय पुरुष एथलीट हैं जिन्होंने इस प्रतियोगिता में मेडल जीता है।
चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भारत का 19 साल का इंतजार खत्म करते हुए इतिहास पुस्तिका में अपना नाम दर्ज कराया।
नीरज हरियाणा के पानीपत के रहने वाले है।नीरज की इस उपलब्धि का देशभर में जश्न मनाया जा रहा है। उनके गांव में भी लोगों ने जमकर डांस किया और जश्न मनाया. गांव वाले नीरज के घर पर जमा हुए हैं। उन्होंने नीरज के पिता और मां को मिठाइयां खिलाईं.नीरज के परिवार के साथ ग्रामीणों ने जमकर डांस भी किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |