आज के वातावरण को देखते हुए पौधारोपण करना अति आवश्यक है- नयनपाल रावत, ,विधायक !

😊 Please Share This News 😊
|

फरीदाबाद, 17 जुलाई (अरुण शर्मा)फरीदाबाद आईएमटी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा आयोजित वृक्षारोपण अभियान कार्यक्रम में
हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं विधायक नयनपाल रावत ने मुख्य अतिथि के रूप में पौधारोपण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में बढ़ता पर्यावरण प्रदूषण एक चिंतनीय विषय है और अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाकर ही हम पर्यावरण को शुद्ध रख सकते है और इसमें हम सभी को अपनी भागेदारी निभानी चाहिए।
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि आज के वातावरण को देखते हुए पौधारोपण करना अति आवश्यक है और पौधे को पेड़ बनाने के लिए उसकी अपने बच्चे की तरह देखभाल करना भी बहुत ही जरूरी है। उन्होंने कहा कि जितने ज्यादा पेड़ रहेंगे, उतना ही अच्छा वातावरण बन सकेगा और आने वाली पीढिय़ों के लिए हम यह नजीर पेश कर सकें इसलिए पौधे लगाने जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमें अपने आसपास भी सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए ताकि होने वाली बीमारियों से बचा जा सके। अगर पेड़ रहेंगे तो स्वच्छ हवा हमें मिलेगी और बीमारियों से भी बच सकते।
इस अवसर पर आईएमटी एसो. के प्रधान कृष्ण कौशिक, जनरल सेक्रेटरी प्रवीन पाराशर, एफसीसीआई के प्रेसीडेंट एचके बत्रा, रोटरी क्लब फरीदाबाद सेंट्रल के प्रधान आईपी सिंह, जगदीश सहदेव, नरेश वर्मा, एमएल शर्मा, वीरभान शर्मा, जीएस दहिया, राजेश नागिया, रमेश अरोड़ा व हेमंत शर्मा सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |